Atiq-Ashraf Murder: मौत से पहले अतीक अहमद ने बोले थे ये शब्द, बेटे के जनाजे पर नहीं जा पाने का दिखा रहा था अपना दर्द

By Sameeksha dixit On April 16th, 2023
Atiq-Ashraf Murder

Atiq-Ashraf Murder: बीती रात उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद (Atiq-Ashraf Murder) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. बताया जा रहा है की हत्यारे मीडियाकर्मी बनकर आए थे. दोनों भाइयों की जगह पर ही मौत हो गयी थी. जिसके बाद से उत्तर प्रदेश में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

Atiq-Ashraf Murder से पहले अतीक के ये थे आखिरी शब्द, जगह पर ही दोनों भाइयों ने तोड़ा दम

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद और उसके अशरफ (Atiq-Ashraf Murder) की कल हत्या कर दी गयी है. दोनों भाई कल पुलिस हिरासत में थे. मिली जानकारी के मुताबिक, अतीक अहमद और भाई अशरफ अहद की 9 राउंड फायरिंग कर हत्या कर दी गई है. अतीक अहमद और उसके भाई के हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बीते दो दिन पहले अतीक के छोटे बेटे असद अहमद का यूपी STF ने एनकाउंटर किया था. बता दें की, असद ने पुलिस के ऊपर बंदूक तान दी थी जिसके चलते पुलिस ने असद और अतीक के शूटर गुलाम को मौके पर ही मार दिया था. अतीक से सवाल पूछा गया- आप बेटे के जनाजे में नहीं गए? इस पर अतीक बोला- नहीं ले गए तो नहीं गए. अतीक के मुंह से निकले ये 6 शब्द उसकी जिंदगी के आखिरी शब्द बन गए.

अतीक को पता था की उसकी मौत होना तय है

अतीक अहमद को काफी समय से पुलिस कस्टडी में रखा गया था. सपा के पूर्व सांसद अतीक जून 2019 से ही गुजरात के साबरमती में बंद था. सुप्रीम कोर्ट ने अतीक को अपने गृह राज्य की जेल में न रखने के आदेश दिए थे. लेकिन बताया जा रहा है की अतीक को अपने मौत के बारे में पहले से पता हो गया था.

दरअसल अतीक (Atiq-Ashraf Murder) को जब साबरमती जेल से उत्तर प्रदेश लाया जा रहा था तब अतीक ने कहा था की उसको उत्तर प्रदेश पुलिस के हाथों न सौंपा जाए. अतीक का मानना था की अगर यूपी पुलिस को कस्टडी मिलेगी तो उसकी मौत होना तय है.

 

ये भी पढ़ें: कहीं फिर से तो नहीं पल्टेगी गाड़ी? गुजरात से यूपी आ रहे Atique Ahmed को सताया एनकाउंटर का डर

Tags: अतीक अहमद, अशरफ अहमद, असद अहमद, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज,