जल्द ही इन 4 Zodiac वालों को धन के साथ मिलेगा खूब सम्मान, जानिए क्या आपकी राशि है इसमें शामिल

By RAHUL SINGH On January 27th, 2022
Zodiac

ग्रहों का सीधा असर आपके 12 Zodiac पर पड़ता है. यही वजह है कि हमारे ज्योतिष शास्त्र में इसका बड़ा ध्यान रखा जाता है. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि इन दिनों ज्योतिष के मुताबिक वक्री और मार्गी का क्या असर आपके ZODIAC पर पड़ता है. बता दें वक्री का मतलब उल्टा और मार्गी का मतलब सीधा होता है. जानकारी के मुताबिक इन दिनों शुक्र धनु ZODIAC में वक्री अवसथ में घूम रहे हैं. वहीं 29 जनवरी से शुक्र देव मार्गी होने वाले हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं इनके मार्गी होने पर राशियों पर क्या असर पड़ेगा.

शुक्र होते हैं धन और रोमांस के कारक

बता दें शुक्र को सुख, सुविधा और रोमांस का कारक माना जाता है. ऐसे में जब ये मार्गी हो जाते हैं तो लोगो पर इसका खास असर पड़ता है. लोगों के धन और सुख में काफी वृद्धि हो जाती है. शुक्र गृह तुला और वृषभ राशि के स्वामी हैं. कन्या राशि में शुक्र को नीच और मीन राशि में उंचा माना जाता है.

मेष

शुक्र देव जल्द ही मेष ZODIAC  में नवम यानी भाग्य भाव में एंट्री करने जा रहे हैं. इस दौरान Aries वालों को उनके भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. जिसकी वजह से वह अपने करियर और बिजनेस में काफी इजाफा करेंगे. इतना ही इसके साथ समाज में उनका मान और सम्मन भी बढेगा. उनके प्रेम संबंध भी पहले और भी ज्यादा मजबूत हो जाएंगे.

वृश्चिक

Scorpio वालों की कुंडली में शुक्रदेव धन भाव में गोचर कर रहे हैं. इस राशि के धन भाव में शुक्रदेव की एंट्री से इस राशि वालों के पास धन की कमी नहीं होगी. व्यापार में आपार धन की प्राप्ति होगी. इस राशि वाले की शुक्रदेव की कृपा से व्यापार में कोई नई डील फाइनल हो सकती है, जिसका आपको आने वाले समय में खूब लाभ मिलेगा.

मीन

Pisces वाले के दशम भाव यानी करियर में शुक्रदेव मार्गी होंगे. इस दौरान आपको करियर में नए अवसर प्राप्त होंगे. नौकरी में बदलाव व स्थान परिवर्तन के मजबूत योग बनेंगे. इतना ही नहीं आपको पता भी नहीं होगा और आपको धन के लाभ हो जाएंगे. शुक्रदेव की कृपा से आपको कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी निभाने का मौक भी मिलेगा.

धनु

वहीं Sagittarius के लग्न भाव शुक्र ग्रह गोचर होंगे.  जिसकी वजह से आपको बिजनेस में काफी लाभ कमाने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही आपकी शादीशुदा लाइफ भी काफी खुशहाल रहेगी. कार्यक्षेत्र में सफलता हासिल होगी. बता दें इस योग के बनने से नौकरी के साथ आपको आपार धन की भी प्राप्ति होगी.

Tags: धनु राशि, मेष राशि, वृश्चिक राशि,