Navratri में अगर रास्ते में पड़े मिले पैसे तो हो जाए सावधान, होते हैं ये बड़े संकेत

By Deepansha kasaudhan On March 27th, 2023
Navratri

आज चैत्र नवरात्रि (Navratri) का पांचवा दिन यानी मां स्कंदमाता का दिन है। ऐसे में हर कोई मां का आर्शीवाद पाना चाहता है। जिसके लिए लोग मां की उपासना और पूजा करते है। लोग नवरात्रि (Navratri) के मौके पर पूरे विधि विधान से मां की पूजा कर उनकी कृपा पाते है। वहीं आपको बता दें कि अगर नवरात्रि (Navratri) के मौके पर अगर आपको सड़क पर पैसे पड़े हुए मिल जाए तो समझ लीजिए की मां लक्ष्मी जी की कृपा आप पर बरसने वाली है।

Navratri में अगर सड़क पर पैसे मिले तो ये होते हैं संकेत

आमतौर पर आपको सड़क पर कई बार पैसे पड़े हुए मिले होंगे। लेकिन अगर नवरात्रि के मौके पर आपको पैसे पड़े मिले तो इसके कई तरह के संकेत होते है। इसको उठाने से पहले कुछ जरूरी बाते भी जानना आपके लिए बहुत जरूरी है।

नवरात्रि के दौरान अगर आपको सड़क पर पैसे पड़े हुए मिल जाए तो इसका मतलब है कि माता लक्ष्मी की कृपा आप भी जल्द बरसने वाली है और उनको आर्थिक स्थिति से छुटकारा मिलने वाला है। इसका धनलाभ का संकेत कहते है।

अगर आपको सड़क पर गिरा हुआ नोट मिला है तो इसका मतलब ये है कि माता रानी आपसे काफी ज्यादा खुश है। आपकी जल्द ही सारी परेशानियां भी दूर होने वाली है।

अगर आपको रास्ते में पड़ा कोई सिक्का मिलता है तो इसका मतलब ये है कि आपको माता रानी के साथ साथ पूर्वजों को भी आर्शीवाद मिला है।

Navratri में मिले पैसों का क्या करना चाहिए

मिले हुए इन पैसों को खर्च ना करें बल्कि इसे अपने कार्यक्षेत्र में रखें। अगर घर लौटते समय पैसा मिले तो आप इसे किसी सुरक्षित जगह पर रख दें।

इसके अलावा आपको बता दें कि मिले हुए पैसें को आप कभी भी अपनी सेविंग या बचत में ना रखें। पैसे को कुछ इस तरह रखे जो आपके संचित धन से स्पर्श ना करता हो। अगर आप रास्ते में पड़े मिल पैसे को अपनी मेहनत के धन के साथ रखेंगे तो धन खर्च बढ़ सकता है।

Navratri में करें ये उपाय अपने आप खिंचा चला आएगा पैसा, घर में होगी खुशियों की बरसात

अगर आपको रास्ते में बहुत सारा पैसा मिले तो ये समझ लेना कि माता रानी आपकी परीक्षा ले रहे है। ऐसे में उस धन को उसे उसी वक्ति के पास पहुंचाने की कोशिश करें जिसका ये धन है। अगर ऐसा नहीं हो पाता है कि तो आप इसे मंदिर और गरीबों में दें और कुछ ही धन अपने पास रखें।

Tags: नवरात्रि, मां लक्ष्मी, मां स्कंदमाता,