अगर बनना हो अमीर तो जल्द अपना लें ये उपाय, बाबा नीम करौली ने बताए ये 3 रास्ते, जरूर मिलेगा फायदा

By Tanu Chaturvedi On February 26th, 2023
नीम करोली बाबा

नीम करौली बाबा के लिए लोगों के मन में बहुत आस्था है। वह उत्तराखंड के माने हुए बाबा हैं। नीम करौली बाबा को हनुमान जी का अवतार भी माना जाता है। वहीं उनके भक्त मानते हैं कि उनके पास दैवीय शक्तियां भी थीं, जिसे आज भी महसूस किया जा सकता है। अगर उनके पास अपनी कोई मुराद लेकर जाओ तो वह खाली हाथ नहीं लौटाते हैं। उन्होंने अमीर बनने के कई सिद्धांत बताए हैं। इंसान को सही मायनों में अमीर कब कहा जाता है। इस बारे में क्या कहते हैं बाबा के सिद्धांत आइए जानते हैं….

कुछ ऐसे हैं सिद्धांत

वास्तविक धनी वह व्यक्ति नहीं होता, जिसने अपने जीवन में बहुत धन जमा किया हो। असली अमीर तो वह होता हैं जो धन की कीमत को समझता है,सरल शब्दों में धन का सही उपयोग करने वाला धनवान कहलाता है।

बाबा नीम करौली की मानें तो आदमी के पास पैसा तभी आता है जब वह उसे खर्च करता है। यानी जब तक आपके घर में पैसा है तब तक आप उसे खर्च कर देंगे। पैसा आपके पास नहीं आएगा अगर आप मेहनत नहीं करेंगे साथ ही आप कितना भी पैसा बचाने की कोशिश करें, वह एक न एक दिन खत्म हो जाएगा, इसलिए पैसे कमाने के साथ-साथ आपके पास पैसे खर्च करने का हुनर ​​भी होना चाहिए।

धनवान तो वो व्यक्ति हैं जो धन के साथ साथ चरित्र, आचरण और ईश्वर में विश्वास रखने वाला व्यक्ति इन तीनों गुणों वाले धनी लोगों से अधिक धनी होते हैं।

कौन हैं नीम करौली बाबा

नीम करौली बाबा की 1961 में उत्तराखंड के नैनीताल के पास कैंची धाम आए और अपने पुराने मित्र पूर्णानंद जी के साथ यहां आश्रम बनाने की योजना बनाई। बाबा नीम करौली ने 1964 में इस आश्रम की स्थापना की थी। नीम करौली बाबा की समाधि नैनीताल के पास पंतनगर में है। बाबा नीम करौली की समाधी के साथ साथ यहां हनुमान जी का मंदिर भी है। यह एक ऐसी जगह है जहां कोई भी मन्नत लेकर जाने वाला खाली हाथ नहीं लौटता है।

Tags: नीम करौली बाबा, बाबा नीम करौली महाराज,