क्या आप जानते हैं केदारनाथ धाम से जुड़ी इन रोचक बातों के बारे में, जानिए कुछ अनसुनी बातें और मान्यताएं

By Tanu Chaturvedi On February 23rd, 2023
केदारनाथ धाम

अगर आप भी शिव भक्त हैं और केदारनाथ धाम जा चुके हैं या जाने की इच्छा रखते हैं तो बेशक ये खबर आपके ही लिए है। आज हम बात कर रहे हैं केदारनाथ धाम और वहां से जुड़ी 15 अनसुनी कहानियों की। केदारनाथ धाम 12 ज्योतिर्लिंगों में सबसे ऊंचे स्थान पर स्थित है और मंदाकिनी नदी के टॉप के पास समुद्र तल से 3584 मीटर की आश्चर्यजनक ऊंचाई पर स्थित है। आइए आपको बताते हैं केदारनाथ धाम से जुड़े कुछ फैक्ट्स के बारे में….

कुछ ऐसी है केदारनाथ धाम की शिवलिंग

केदारनाथ धाम से लोगों की काफी आस्थाएं जुड़ी हैं, जो लोग वहां जा चुके हैं जानते होंगे कि वहां की शिवलिंग का आकार वैसा नहीं है जैसा हम अन्य ज्योतिर्लिंगों का देखते हैं। केदारनाथ धाम की ज्योतिर्लिंग त्रिकोणीय है। केदारनाथ मंदिर में भगवान शिव के वाहन नंदी के साथ पार्वती, भगवान कृष्ण, पांच पांडवों और उनकी पत्नी द्रौपदी, नंदी, वीरभद्र और अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां हैं। केदारनाथ मंदिर की ऊंचाई जमीन से 85 फीट, लंबाई 187 फीट और चौड़ाई 80 फीट है।  केदारनाथ मंदिर की दीवारें 12 फीट मोटी हैं। मंदिर के पट साल में 6 महीने के लिए ही खुलते हैं।

कुछ ऐसी भी हैं मान्यताएं

केदारनाथ को लेकर कुछ मान्याताएं हैं कि वहां भगवान शिव की मूर्ति नहीं है। यह भी माना जाता है कि शिव की मूर्ति का सिर नेपाल के भक्तपुर में स्थित डोलेश्वर महादेव मंदिर में है। केदारनाथ मंदिर की ऊंचाई 85 फीट, लंबाई 187 फीट और चौड़ाई 80 फीट है। केदारनाथ मंदिर की दीवारें 12 फीट मोटी हैं।

मंदिर पत्थर का है तो हैरानी की बात है कि इतनी ऊंचाई पर इतना भारी पत्थर लाकर मंदिर को कैसे तराशा गया होगा। विशेषज्ञों की मानें तो पत्थरों को जोड़ने के लिए इंटरलॉकिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया होगा। यह तकनीक की ताकत है जिसने केदारनाथ मंदिर को नदी के बीच में खड़ा रखने में कामयाबी हासिल की है।

Tags: केदारनाथ धाम, केदारनाथ मंदिर,