Umesh Pal Murder Case में बम फेंकने वाले Guddu Muslim के घर पर PDA ने लगाया कारण बताओ नोटिस, दी ये बड़ी चेतावनी

By Deepansha kasaudhan On April 18th, 2023
Umesh Pal murder

उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में प्रशासन लगातार आरोपियों पर शिकंजा कस रही है। आपको बता दें कि, बीते शनिवार की रात ही अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है। वहीं अब उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में एक और बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल बात यह है कि, इस मामले में काफी समय से फरार चल रहे इनामी बदमाश गुड्डू मुस्लिम उर्फ गुड्डू बमबाज के घर पर पीडीए ने कारण बताओ नोटिस चिपका दिया है।

Umesh Pal Murder के बाद यूपी में हुए 4 एनकाउंटर और 2 हत्याएं, जाने अतीक अहमद की पूरी कहानी

Umesh Pal Murder Case में गुड्डू मुस्लिम को मिली चेतावनी

बता दें कि, गुड्डू मुस्लिम 5 लाख का इनामी बदमाश है और अब पीडीए ने कारण बताओ नोटिस चिपका दिया है। तय समय पर सही जवाब ना मिलने पर घर को गिराने की बात की गई है। बता दें कि, यह दूसरा नोटिस है और दूसरे नोटिस में निर्देश दिया गया है कि, इस आदेश के मिलने के 15 दिन के अंदर अपने इस मकान को खुद ध्वस्त करा दें और यदि ऐसा करने में असमर्थ रहते हैं तो इसे गिरा दिया जाएगा और इसका पूरा खर्च भी वसूला जाएगा।

Umesh Pal Murder Case के मुख्य आरोपी की मौत

आपको बता दें कि, इससे पहले भी नोटिस जारी किया गया था। लेकिन गुड्डू मुस्लिम की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला था। इसके बाद अब दोबारा नोटिस लगाकर जवाब मांगा गया है। अगर हम बात करें उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद की तो बीते शनिवार की रात उसका और उसके भाई अशरफ की हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गौरतलब है कि इससे पहले अतीक अहमद के बेटे असद का भी झांसी में एनकाउंटर कर दिया गया था।

Tags: अतीक अहमद, उमेश पाल हत्याकांड, गुड्डू मुस्लिम, पीडीए,