The kerala story को बैन करने पर SC ने बंगाल सरकार को लगाई फटकार, मांगा जवाब
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म द केरल स्टोरी (The kerala story) पर पश्चिम बंगाल की सरकार ने बैन लगा दिया था। जिस पर अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अपनी नाराजगी जताई है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ने फटकार भी लगाया है। सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ने फटकार लगाते हुए कहा कि, जब पूरे देश में फिल्म दिखाई जा रही है तो पश्चिम बंगाल में क्यों नहीं? लोगों को तय करने दे फिल्म अच्छी है या बुरी। सिर्फ इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने पश्चिम बंगाल की सरकार को नोटिस भी जारी कर जवाब मांगा है।
5 दिनों में The Kerala Story ने पार कर लिया 50 करोड़ का आकड़ा, जानिए कब तक कमाने वाली है 100 करोड़
The kerala story को बैन करने पर सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल सरकार को लगाई फटकार
सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म द केरल स्टोरी के निर्माताओं की उस याचिका पर पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी किया है, जिसमे राज्य में फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने के पश्चिम बंगाल सरकार के फैसले को चुनौती दी गई है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को भी नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार से द केरल स्टोरी प्रदर्शित करने वाले छात्रों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए किए गए उपायों को बताने के लिए कहा गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म द केरल स्टोरी को तमिलनाडु में भी बैन लगाया गया है। सीजेआई ने कहा कि, फिल्म पूरे देश में प्रदर्शित की जा रही है। लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार ने फिल्म पर प्रतिबंध क्यों लगाया है? सीजेआई ने सरकार से पूछा है कि, आप इस फिल्म को चलने क्यों नहीं देना चाहते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पश्चिम बंगाल सरकार ने फिल्म पर बैन लगा रखा है और सरकार का ऐसा कहना है कि, फिल्म से लोगों में गुस्सा उत्पन्न हो सकता है और राज्य में माहौल खराब हो सकता है।
बता दें कि, फिल्म द केरल स्टोरी कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दी गई है और यह फिल्म अच्छी खासी कमाई भी कर रही है। लोगों को फिल्म की कहानी भी पसंद आ रही है। द केरल स्टोरी का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। फिल्म में अदा शर्मा लीड रोल प्ले कर रही हैं।
Tags: द केरल स्टोरी, पश्चिम बंगाल सरकार, सीजेआई, सुप्रीम कोर्ट,