Shloka-Akash Ambani के घर आई लक्ष्मी, परिवार में फिर गूंजी किलकारियां, हुआ बेटी का जन्म

Shloka-Akash Ambani: अंबानी परिवार की छोटी से छोटी बात हैडलाइन बन जाती है. इस बार अंबानी परिवार में खुशियों का पिटारा आया है. बता दें की, मुकेश अंबानी के घर फिर से किलकारियां गूंज उठी हैं. आकाश अंबानी दूसरी बार पिता बने हैं. श्लोका मेहता ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है.ऐसे में बेबी होने के बाद श्लोका से मिलने पहुंचा अंबानी परिवार.
Shloka-Akash Ambani फिर से बने माता-पिता
कुछ वक़्त पहले श्लोका मेहता का फोटोशूट वायरल हुआ था. जिसमें वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नज़र आ रही थीं. शोल्का का वो फोटोशूट काफी सुर्ख़ियों में छाया रहा था. अब उनकी बेटी का जन्म हुआ है. जैसे ही उनकी बेटी का जन्म हुआ ये खबर मीडिया में छा गयी.
बता दें की, इससे पहले श्लोका और आकाश (Shloka-Akash Ambani) को एक बेटा भी है, जिसका नाम पृथ्वी रखा गया है. जैसे ही अंबानी परिवार को पता चला की बेटी का जन्म हुआ है वैसे ही परिवार की गाड़ियाँ हॉस्पिटल के बाहर नज़र आई.
सोशल मीडिया पर तस्वीरें हो रही वायरल
जब से अंबानी परिवार में बेटी का जन्म हुआ है. तबसे हॉस्पिटल के बाहर गाड़ियों का जत्था देखा गया है. अब अंबानी परिवार (Shloka-Akash Ambani) की गाड़ियों का विडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर सुर्खियाँ बटोर रहा है. इसी के साथ अब अंबानी अपना बिज़नस भी बढ़ा रहे हैं.
बताया जा रहा है की, इलेक्ट्रिक कार्गो वीकल बनाने वाली कंपनी ऑल्टीग्रीन प्रपल्शन लैब्स प्राइवेट लिमिटेड (Altigreen Propulsion Labs Pvt Ltd.) बड़ा दांव खेलने की तैयारी में है. इसमें अंबानी का भी इन्वेस्टमेंट हैं. बता दें की, कंपनी 700 करोड़ रुपये का फंड जुटाने पर विचार कर रही है। इस फंड का इस्तेमाल प्रॉडक्शन बढ़ाने और नए मॉडलों में इनवेस्टमेंट में किया जाएगा.
Tags: अंबानी परिवार, आकाश अंबानी, मुकेश अंबानी, श्लोका मेहता,