IPL 2022: रवींद्र जडेजा को पूर्व भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने दी बहुत बड़ी सलाह, सीजन में अमल किया तो सफल होना तय

By Shadab Ahmad On March 28th, 2022
रवींद्र जडेजा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रहे रवि शास्त्री (RAVI SHASTRI) चेन्नई सुपर किंंग्स (CSK) के कप्तान रवींद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) को एक सलाह दी। लगता है कि सीएसके टीम मैनेजमेंट ने इस पर गौर कर रवींद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) की बल्लेबाजी को निखारने का काम किया है लेकिन टीम इस सुझाव के बाद भी अपनी हार को बचा नहीं पाई है। केकेआर (KKR) ने सीएसके को हराकर अपना पहला मैच जीत लिया है। जानिए क्या सलाह दी थी पूर्व कोच रवि शास्त्री ने…..

पांचवें क्रम से उपर खेलने आएं रवींद्र जडेजा

भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मैच से पहले एक शो में हिस्सा लिया था। उसमें दोनों टीमों की चर्चा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान रवींद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) को नसीहत दी थी। उन्होंने रवींद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) को अपने टीम के बेहतर प्रदर्शन के लिए खुद को उपरी क्रम में बल्लेबाजी करने की बात कही थी। रवि शास्त्री (RAVI SHASTRI) ने कहा कि

” वास्तव मैं चाहता हूं कि रवींद्र जडेजा ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी करें और नंबर पांच के बाद बिल्कुल भी खेलने न आएं। जडेजा खुद को क्रम में ऊपर रखें और खुद को स्कोर करने का मौका दें। मेरा हमेशा ही मानना राह है कि कोई लेफ्टी बल्लेबाज इस क्रम पर स्ट्राइक रोटेट करके और लंबे शॉट लगाकर सभी को हैरान कर सकता है।”

रवींद्र जडेजा ने सलाह पर अमल लेकिन हार से नहीं बचा पाए टीम

रवींद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) या यह भी कहा जा सकता है कि सीएसके (CSK)मैनेजमेंट की सलाह मान ली और केकेआर(KKR) और सीएसके(CSK) बीच होने वाले मैच में जडेजा  5वें क्रम पर बल्लेबाजी करने आए और टीम को एक बड़े संकट से निकाला। इतना जरूर था कि पहली बार कप्तानी करने का असर उनके गेंदबाजी व बल्लेबाजी पर कुछ हद तक देखा गया लेकिन टीम के लिए शानदार 23 रन बनाए के बाद भी वो टीम को हार से बचा नहीं पाए।

Tags: आईपीएल 2022, केकेआर, रवि शास्त्री, रवींद्र जडेजा,