खेत में गेंहू काटने वाली किसान की बेटी Rani Kumari बनी इंटर की टॉपर, बताया कैसे मुसीबतों से की पढ़ाई

By Deepansha kasaudhan On April 28th, 2023
Rani Kumari

बीते दिन यानी 25 अप्रैल को उत्तर प्रदेश इंटर परीक्षा का रिजल्ट सामने आ चुका है और हर बार की तरह इस बार भी प्रदेश के कई छात्रों ने सफलता के झंडे गाड़े हैं। आपको बता दें कि, इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश की टॉपर रानी कुमारी का नाम भी शामिल है। रानी कुमारी ने 500 में से 478 अंक हासिल किए हैं। आज हम इस लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं, जो टॉपर्स लिस्ट में दसवें स्थान पर है। उसका नाम रानी कुमारी (Rani Kumari) है वह एक गरीब किसान की बेटी है जिस वक्त इंटर परीक्षा का रिजल्ट आया था। उस वक्त रानी कुमारी (Rani Kumari) खेत में गेहूं काट रही थी।

Asad Ahmed के बाद UP में हुआ एक और एनकाउंटर, रात के अंधेरे में पुलिस ने पैरों में मारी गोली

किसान की बेटी Rani Kumari बनी टॉपर

उस वक्त रानी कुमारी को किसी ने बताया कि, तुमने पूरे राज्य में टॉप किया है। तुम्हारे 500 में से 478 अंक मिले हैं। रानी कुमारी ने बताया कि वह घाटमपुर के मुरलीपुर की रहने वाली है। वह बताती है कि डॉ नारायण आर्य कॉलेज की वह छात्र है। खबरों के अनुसार जब रिपोर्टर रानी से मिलने पहुंचा तो वह खेत में गेहूं काट रही थी। रानी के अनुसार हम गरीब परिवार से आते हैं इसलिए कोचिंग पढ़ने के लिए पैसा नहीं था ऑनलाइन क्लास के लिए भी मेरे पास मोबाइल नहीं था। मैं खुद से घर पर बैठकर पढ़ती थी और दूसरों को भी समझा दिया करती थी।

रानी बताती है वह बहुत ज्यादा नहीं पढ़ा करती थी, लेकिन जितनी देर पढ़ती थी मन लगाकर पढ़ती थी। पता नहीं था कि किताब लेकर बैठ गए और इधर उधर की बातें कर रहे हैं। जब मन पढ़ने का होता था वह कभी भी बैठ जाया करती थी। रानी के माता-पिता ने बताया कि उन्होंने बहुत मुश्किल से रानी को पढ़ाया है कभी-कभी फीस जमा नहीं होने के कारण रानी को स्कूल से बाहर कर दिया जाता था।

Tags: इंटर परीक्षा का रिजल्ट, उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेश इंटर परीक्षा का रिजल्ट, रानी कुमारी,