Atiq Ahmed हत्याकांड के बाद आया सपा नेता Ramgopal Yadav का बयान, कहा ‘यह सुनियोजित हत्या’, 4 बच्चों को लेकर जताई आशंका

By Deepansha kasaudhan On April 19th, 2023
atiq ahmed

उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार की रात अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमलावरों ने उस वक्त हमला किया जब पुलिस कस्टडी में रहते हुए अतीक (Atiq Ahmed) और उसके भाई को प्रयागराज के एक अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान मौका मिलते ही हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

जिससे मौके पर ही अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई की मौत हो गई। इस वारदात के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने घटना की उच्चस्तरीय जांच का आदेश देते हुए तीन सदस्यीय जांच आयोग के गठन के निर्देश दिए हैं।

Atique Ahmed की पत्नी Shaista Parveen पर पुलिस ने कसा शिकंजा, इस बार बचना नामुमकिन

Atiq Ahmed की हत्या पर बोले Ramgopal Yadav

आपको बता दें कि, इस वारदात के बाद उत्तर प्रदेश में राजनीति तेज हो गई है। कई नेताओं ने इस मामले पर अपने-अपने बयान दिए हैं और कई नेताओं ने इसकी कड़ी निंदा की है। अब इसी बीच सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव (Ramgopal Yadav) का बयान सामने आया है। रामगोपाल ने दावा करते हुए कहा कि, यह हत्या सुनियोजित थी और अगर जांच एजेंसी ने इसकी सही जांच की तो बड़े-बड़े लोग इसमे फसेंगे।

रामगोपाल यादव ने कहा कि, पुलिस के हाथ में थी अतीक और उसके भाई की हथकड़ी, यह सुनियोजित हत्या की गई है। जांच करने वाली एजेंसी सही होगी तो बड़े-बड़े लोग इसमे फंसेंगे। मिट्टी में मिला देंगे मुख्यमंत्री ने कहा था, इसलिए मारने वाले लोगों का कुछ होने वाला नहीं है।

Atiq Ahmed के बच्चों को लेकर जताई आशंका

रामगोपाल यादव ने आशंका जताते हुए कहा कि, इलाहाबाद के लोगों के बीच चर्चा है कि अतीक के 5 बच्चे हैं, जिनमें से एक मार दिया गया है, जो 4 लड़के हैं उनको भी किसी ना किसी बहाने मार दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा जो कुछ उत्तर प्रदेश में हो रहा है, ऐसा पहले कभी हिस्ट्री में नहीं हुआ है। लोकतंत्र खात्मे के रास्ते पर है, पहले राजशाही में ऐसा होता था।

मीडिया ट्रायल की वजह से मारा गया अतीक किसी भी केस में अतीक पर दोष सिद्ध नहीं हुआ, ऐसे लोग भी बड़े-बड़े पदों पर बैठे हैं, जिन्होंने बम फेंककर लोगों को मरवा दिया था, उनको कोई गैंगस्टर नहीं कहता है। चाहे देश बर्बाद हो जाए चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकते हैं।

Tags: अतीक अहमद, अशरफ अहमद, प्रयागराज, रामगोपाल यादव,