पब में ताल पर थिरकते नज़र आ रहे Rahul Gandhi पर बीजेपी ने उठाए सवाल, कांग्रेस ने अब दिया उसका जवाब

By Sameeksha dixit On May 3rd, 2022
पब में ताल पर थिरकते नज़र आ रहे Rahul Gandhi पर बीजेपी ने उठाए सवाल, कांग्रेस ने अब दिया उसका जवाब

कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है. राहुल गाँधी  के इस वीडियो पर भाजपा (BJP) अब सवाल उठा रही है. नेपाल (Nepal) गए राहुल गाँधी का पब में थिरकने अब बड़ा सवाल बना हुआ है. सोशल मीडिया पर भी कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गाँधी को ख़ूब ट्रोल किया जा रहा है.

नाईट क्लब में क्या कर रहे थे राहुल गाँधी

पब में ताल पर थिरकते नज़र आ रहे Rahul Gandhi बीजेपी ने उठाए सवाल

कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) इस वीडियो के बाद सुर्खियों में छाए हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राहुल गाँधी इन दिनों नेपाल (Nepal) के निज़ी दौरे पर गए हुए हैं. कांग्रेस (Congress) का कहना है की राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) वहां किसी शादी में शिरकत होने के लिए गए थे. मामले ने तब रफ़्तार पकड़ी जब पता चला की वायरल वीडियो में राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) चीन (China) की  महिला राजदूत होउ यांकी (Hou Yanqui) के साथ थिरकते दिखाई दे रहें हैं.

राहुल गाँधी का वीडियो जबसे वायरल हुआ तब से सोशल मीडिया पर कोहराम मचा हुआ है. भाजपा (BJP) के नेता अब राहुल गाँधी पर तंज कसते हुए पूंछ रहें हैं की, वो देश में बेरोज़गारी, महंगाई की बाते करते है. चीन (China) को भला बुरा कहते हैं लेकिन वीडियो में चीन की  महिला राजदूत होउ यांकी (Hou Yanqui) के साथ थिरक रहें हैं. राहुल गाँधी का वायरल वीडियो…

सुरक्षा द्रष्टि से क्यों चिंता जनक है राहुल गाँधी का ये वीडियो

पब में ताल पर थिरकते नज़र आ रहे Rahul Gandhi बीजेपी ने उठाए सवाल

कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गाँधी  जिसके साथ थिरक रहें दरअसल ऐसा दावा किया जा रहा है की वो चीन की  महिला राजदूत होउ यांकी (Hou Yanqui) हैं. चीन और भारत के संबंधो की स्थिति किसी से छुपी नहीं है. चीन और भारत के बीच खट्टास तभी से चलती आ रही है जबसे चीन ने सीज फायर का उलंघन किया था. गलवान घाटी (Galwan Valley) का मसला अभी सुलझा नहीं है. लेकिन जब इस बीच कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गाँधी को चीन की महिला दूतावास के साथ देखा जाता है तब भारतीय सुरक्षा एजेंसियो की चिंताए बढ़ जाती हैं.

राहुल गाँधी नेपाल के जिस नाईटक्लब में नज़र आ रहे हैं उसका नाम LOD-लॉर्ड ऑफ ड्रिंक्स है. हिंदुस्तान लाइव की रिपोर्ट्स की माने तो कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने भाजपा (BJP) को जवाब देते हुए कहा है की, “किसी शादी में शामिल होने में क्या गलती है? आखिर संघी इस बात से इतना घबरा क्यों रहें हैं. संघी झूठ फ़ैलाने में क्यों जुटे हैं. हम सभी लोग निज़ी समारोह में हिस्सा लेते रहें हैं.”

Tags: चीन, बीजेपी, राहुल गांधी,