Poonch Terror Attack: पार्थिव देह देखकर रोटी रही पत्नी, 3 महीने के बेटे ने दी मुखाग्नि

By Sameeksha dixit On April 23rd, 2023
Poonch Terror Attack

Poonch Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ (Poonch Terror Attack) में 20 अप्रैल को आर्मी के ट्रक पर हुए आतंकी हमले ने सभी का दिल दहला दिया था. बता दें की, इस खतरनाक हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे. इस आतंकी हमले में शहीद हुए लांस नायक कुलवंत सिंह और सिपाही सेवक सिंह का शनिवार सुबह अंतिम संस्कार किया गया. परिवार और देश के लिए ये समय बहुत कठिन था.

Poonch Terror Attack उजाड़ दिए परिवार, सभी की आंखें हुई नम

मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के पुंछ (Poonch Terror Attack) में हुए आतंकी हमले ने 5 परिवार उजाड़ दिए. जिसमें लांस नायक कुलवंत सिंह और सिपाही सेवक सिंह का परिवार भी शामिल था. बता दें की, मोगा के चड़िक गांव में कुलवंत सिंह को अंतिम विदाई दी गई. शहीद कुलवंत का जब पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा तो सभी की आंखें नम थीं और कुलवंत के अमर रहने के नारे लग रहे थे.

बता दें की, बेटे कुलवंत का पार्थिव शरीर देखकर कुलवंत की माँ की आंखें नम हो गई. माँ हरिंदर कौर का रो-रो कर बुरा हाल है. शहीद की पत्नी और माँ का के हाल बेहाल है. मिली जानकारी के मुताबिक, इससे पहले 50 से युवा बाइकाें पर तिरंगा झंडा पकड़े शहीद की पार्थिव देह के आने का इंतजार कर रहे थे.

गांव के लोगों ने नहीं मनाई ईद, शोक में डूबा गांव

पुंछ जिले के सांगियोटे गांव के लोगों ने ईद नहीं मनाई है. दरअसल, आर्मी का ट्रक इसी गांव के लोगों के इफ्तार के लिए फल और अन्य सामान ले जा रहा था. जिसके चलते गांव वालों ने ईद नहीं मनाई. बताया जा रहा है की, इस गाँव  में इफ्तार पार्टी होने वाली थी. 4 हज़ार से ज्यादा लोग इस पार्टी में शामिल होने वाले थे. राष्ट्रीय राइफल्स की यूनिट ने इफ्तार पार्टी के लिए यहाँ आयोजन किया था.

 

ये भी पढ़ें: Atiq Ahmed हत्याकांड के बाद आतंकवादी संगठन Al-Qaida ने धमकी, हाई अलर्ट पर जांच एजेंसियां

Tags: कुलवंत सिंह, जम्मू-कश्मीर, पुंछ में आतंकवादी हमले,