पंजाब सुरक्षा चूक पर भड़के PM Modi, कहा- धन्यवाद कहना अपने CM को मैं जिंदा लौट आया

पंजाब: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने दौरे के दौरान पंजाब पहुंचे थे. इस दौरान पीएम मोदी(PM MODI)की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. बता दें PM Modi खराब मौसम की वजह से सड़क मार्ग के रास्ते हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक की तरफ जा रहे थे।. इस दौरान लगभग 30 किलोमीटर पहले एक फ्लाईओवर पर प्रदर्शनकारियों ने उनका रास्ता रोक लिया. वहीं लगभग 15-20 लंबे इंतजार के बाद पीएम मोदी का काफिला वापस भटिंडा एयरपोर्ट की तरफ लौट आया.
मंत्रालय ले इस चूक का पंजाब सरकार से मांगी जवाबदेही
इस घटना के बाद भटिंडा एयरपोर्ट लौटने के बाद PM Modi ने वहां के अधिकारियों से कहा कि ‘अपने सीएम को धन्यवाद कहना,कि मैं भटिंडा हवाई अड्डे तक जिंदा लौट आया.” वहीं इसके बाद गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान गंभीर सुरक्षा खामी के बाद उनके काफिले ने लौटने का फैसला किया. इसके बाद उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा कि मंत्रालय ने पंजाब सरकार से इस चूक के लिए जवाबदेही तय करने और कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है. जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त पीएम मोदी भटिंडा से हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक की ओर जा रहे थे.
2 साल बाद पहुंचे थे पीएम मोदी पंजाब
PM Modi दो साल बाद आज पंजाब पहुंचे थे. विवादास्पद कृषि कानूनों (Farm Laws) को निरस्त किए जाने के बाद यह राज्य में उनका पहला दौरा था. इन कानूनों को लेकर किसानों ने करीब 1 साल तक दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन किए थे.
PM Modi फिरोजपुर में चंडीगढ़ स्थित स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (PGIMER) के उपग्रह केंद्र और दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे सहित 42,750 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने वाले थे. ऐसे में वापस लौटने के बाद पीएम मोदी ने पंजाब की चन्नी सरकार से काफी खफा दिखाई दिए हैं. जिसके बाद बाद उन्होंने कहा अपने सीएम को धन्यवाद कहना मैं जिंदा वापस एयरपोर्ट लौट आया.