Atiq Ahmed की हत्या के बाद धोखेबाजों से परेशान हुई Shaista Parveen, सबने छोड़ा साथ, अब बनाया ये प्लान
उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की हत्या के बाद उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन ( Shaista Parveen) फरार चल रही है। पुलिस लगातार शाइस्ता परवीन ( Shaista Parveen) की तलाश कर रही है और कई शहरों में अब तक छापेमारी भी कर चुकी है। लेकिन अभी तक अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन ( Shaista Parveen) का पता नहीं चल पाया है। अब इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
सूत्रों के हवाले से आई खबरों में ऐसा कहा जा रहा है कि, अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ अहमद की हत्या के बाद उसके पुराने साथियों ने शाइस्ता परवीन से अपना संपर्क भी खत्म कर लिया है और कोई भी शाइस्ता परवीन का कॉल भी नहीं उठा रहा है।
सरेंडर करने की प्लानिंग में Atiq Ahmed की पत्नी Shaista Parveen
इस वक्त की आई ताजा खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि, शाइस्ता परवीन नए वकीलों के साथ संपर्क कर रही है और वो उसके साथ कोर्ट में सरेंडर करने के लिए अर्जी लगाने की भी तैयारी में है। हालांकि अभी तक प्रयागराज के कोर्ट में सरेंडर के लिए कोई अर्जी दाखिल नहीं की गई है। बता दें कि, शाइस्ता परवीन पर पुलिस ने 50 हजार इनाम का भी ऐलान किया है।
पूरी प्लानिंग में Atiq Ahmed की पत्नी Shaista Parveen
खबरों के अनुसार शाइस्ता पूरी प्लानिंग में है। सिर्फ इतना ही नहीं अतीक से जुड़ी जानकारियां हासिल करने के लिए पुलिस ने अब तक उससे जुड़े करीब 3000 से ज्यादा नंबरों को सर्विलांस पर लगाया है। जिनमें 800 नंबर बंद बताएं जा रहे हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि जो नंबर बंद है, उसमें से अधिकांश नंबर यूपी के 22 जिलों के हैं।
गौरतलब है कि 15 अप्रैल को अतीक अहमद और अशरफ अहमद हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें अरुण मौर्या, लवलेश तिवारी और सनी सिंह का नाम शामिल है। इन दोनों से ही पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है और उम्मीद की जा रही है कि जल्दी बड़ा खुलासा होगा।
Tags: अतीक अहमद, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज, शाइस्ता परवीन,