इस दिग्गज क्रिकेटर के प्यार में पागल थी Madhuri Dixit, होने वाली थी शादी लेकिन इस वजह से नहीं बनी बात

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) अपनी प्रोफेश्नल लाइफ के साथ साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती है। माधुरी (Madhuri Dixit) ने श्रीराम नेने के साथ शादी रचाई है। लेकिन शादी से पहले उनका नाम कई हैंडसम हंक के साथ जुड़ चुका है। जिसमे संजय दत्त का नाम शामिल है। संजय दत्त के अलावा माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का नाम 90 के दशक के सबसे हैंडसम भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा के साथ जुड़ चुका है।
Bollywood के हैंडसम हंंक को मात देते हैं Madhuri Dixit के बेटे अरिन, ऋतिक, रणबीर और शाहिद भी हैं फेल
Madhuri Dixit और अजय जडेजा की लव स्टोरी
90 के दशक में माधुरी और अजय जडेजा की लव स्टोरी की शुरूआत एक फोटोशूट के दौरान शुरू हुई थी, जो एक मैग्जीन के लिए कराया गया था। इस फोटोशूट के बाद से खबरें फैलने लगी कि अजय जडेजा और माधुरी दीक्षित एक दूसरे को डेट कर रहे है। ऐसा कहा जाता है कि माधुरी दीक्षित अजय जडेजा के प्यार में दीवानी हो चुकी थी। जब अजय जडेजा और माधुरी एक दूसरे को डेट कर रहे थे तो उस वक्त खबर आई कि, अजय बॉलीवुड में काम करना चाहते हैं।
Madhuri Dixit के प्यार में इस कदर पागल थे Sanjay Dutt , कैंसर से पीड़ित पहली पत्नी को दिया था छोड़
हालांकि माधुरी ने बॉलीवुड के बड़े बड़े प्रोड्यूसर से अजय जडेजा को काम देने की सिफारिश भी की थी। अजय को फिल्म मिलने ही वाली थी कि, इसके बाद उनके करियर ने करवट ली और सब बिगड़ गया। उनके बल्ले से रन निकलना ही मुश्किल हो गया और वो वक्त उनके करियर का सबसे खराब दौर था।
MADHURI DIXIT को जब इस फिल्म में KISS करने पर हुआ अफ़सोस, नो किसिंग सीन की खा ली कसम
Madhuri Dixit और अजय की शादी के खिलाफ था परिवार
ऐसा कहा जाता है कि अजय और माधुरी एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन अजय एक शाही परिवार से ताल्लुक देखते है जबकि माधुरी एक मिडिल क्लास ब्राह्मण परिवार से है। खबरों के अनुसार राज परिवार इस शादी के खिलाफ था। जिसकी वजह से दोनों की शादी नहीं हो पाई। हालांकि इन रिपोर्ट में कितनी सच्चाई है इसके बारे में साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता है।
View this post on Instagram