Kunal Kamra controversy: “मिस्टर कामरा या कचरा जो भी हो तुम…” गणेश पोल ने कामरा पर लीगल एक्शन कि कहीं बात

By Sameeksha dixit On May 6th, 2022
Kunal Kamra controversy: "मिस्टर कामरा या कचरा जो भी हो तुम..." गणेश पोल ने कामरा पर लीगल एक्शन कि कहीं बात

कुणाल कामरा (Kunal Kamra) एक स्टैंड उप कॉमेडियन हैं. कुणाल कामरा (Kunal Kamra) हमेशा अपने जोक्स को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने बर्लिन (Berlin) में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) से मिले 7 साल के बच्चे को लेकर जोक बना दिया. इसके चलते  कुणाल कामरा (Kunal Kamra) को खूब ट्रोल किया जा रहा है. बच्चे के पिता ने लीगल एक्शन कि बात भी कही है.

कुणाल कामरा ने क्यों 7 साल के बच्चे का बनाया मज़ाक

Kunal Kamra: "मिस्टर कामरा या कचरा जो भी हो तुम..." गणेश पोल ने कामरा पर लीगल एक्शन कि कहीं बात

दरअसल प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) अपने 3 दिवसीय दौरे पर विदेश गए थे. सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) बर्लिन (Berlin) पहुंचे थे. बर्लिन में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत भारतीय मूल के लोगो ने बड़े ही भव्य तरीके से किया था. बर्लिन पहुँचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी वहां जब भारतीय मूल के लोगो से मिले तभी उनको एक बच्ची ने अपने हाथों से बनी  पेंटिंग दिखाई.

जिसको देखने के बाद प्रधानमंत्री ने उस बच्ची को पेंटिंग पर ऑटोग्राफ भी दिया था. जिसकी सराहना पूरे सोशल मीडिया पर हो रही थी. इसी कड़ी में एक 7 साल के बच्चे ने प्रधानमंत्री के सामने देशभक्ति गीत भी सुनाया था. उसी बच्चे को कुणाल कामरा (Kunal Kamra) ने एक वीडियो के माध्यम से दिखाया.

उस 7 साल के बच्चे का नाम आशुतोष है. उस बच्चे के देशभक्ती गीत कि भी प्रशंशा खूब हुई. लेकिन विवाद तब शुरू हुआ जब कुणाल कामरा (Kunal Kamra) ने एक वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किया. इस बच्चे के वीडियो के एडिटेड वर्सन को कुणाल कामरा (Kunal Kamra) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया जिसमें कुणाल कामरा (Kunal Kamra) ने उस देशभक्ती के गाने को बादल दिया.

बच्चे ने गाया था – ‘ ये जन्मभूमि भारत’ ये गाने को कुनाल कमरा ने साल 2010 में आई फिल्म ‘पीपली लाइव’ के गाने ‘महंगाई डायन खाए जात है’ से रेप्लास  कर दिया था. इस पर रातो रातो बवाल खड़ा हो गया. हालाँकि बवाल के चलते कुनाल कमरा ने विडियो अपने ट्विटर अकाउंट से डिलीट कर दिया है.

आशुतोष के पिता लेंगे कामरा के खिलाफ़ लीगल एक्शन

Kunal Kamra: "मिस्टर कामरा या कचरा जो भी हो तुम..." गणेश पोल ने कामरा पर लीगल एक्शन कि कहीं बात

इंडिया टुडे से बात चीत की दौरान बच्चे आशुतोष पोल के पिता गणेश पोल ने कामरा की बहुत आलोचना की उन्होंने कहा, ‘वीडियो से छेड़छाड़ करने या बदलने से पहले उसने किसकी अनुमति ली? कुछ लोग कह रहें की यह कॉमेडी है लेकिन बच्चे के साथ कॉमेडी नहीं की जा सकती है. मैं कुनाल कामरा (Kunal Kamra) के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाई करने का विचार कर रहा हू.

गणेश ने कहा की वो अपने बच्चे को ऐसी नेगेटिव ख़बरों से दूर रखने की कोशिश कर रहे है उन्होंने कहा उनका बेटा नहीं जनता फेसबुक ट्विटर क्या है. वो महज 7 साल का है. और सिर्फ वो इन देश भक्ति के गानों को पसंद करता है. इसके पहले गणेश पोल ने 4 मई को ट्विटर पर एक ट्वीट भी किया था.

” वो मेरा सात साल का छोटा बेटा है. जो अपनी प्यारी मातृभूमि के लिए ये गीत गाना चाहता था. वो अभी बहुत छोटा है लेकिन निश्चित रूप से वो अपने देश को तुमसे मिस्टर कमरा या कचरा जो भी तुम हो ज्यादा प्यार करता है. छोटे बच्चे को अपनी गन्दी राजनीती से दूर रखो और अपने घटिया जोक्स पर काम करने की खोसिश करो.’ (Kunal Kamra) ने इस ट्वीट का जवाब दिया और कहा की ये एक न्यूज़ आर्गेनाइजेशन द्वारा पब्लिक डोमेन में है उन्होंने कहा जोक आपके बेटे पर नहीं था. उसके बाद कुनाल कमरा के वीडियो को लेकर कई लोगो ने मुंबई पुलिस से केस दर्ज़ करने की अपील भी की है.

Tags: कुणाल कामरा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,