IPL 2023: Purple Cap की रेस के प्रबल दावेदार की लिस्ट में सबसे आगे ये दिग्गज खिलाड़ी, भारतीय गेंदबाजों का दबदबा कायम

बीते दिन यानी शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में गुजरात टाइंटस और मुंबई इंडियंस के बीच दमदार मुकाबला हुआं हालांकि यै अलग बात है कि, मुंबई इंडियन (Mumbai Indians) स्कोर गुजरात टाइंटस (Gujarat Titans) ने 62 रनों के साथ मात दे दी है और इसी के साथ अब फाइनल में गुजरात टाइंटस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला होना है।
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम इस मुकाबले में काफी ढीली रही है। गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। जबकि गुजरात टाइंटस (Gujarat Titans) की टीम से शुभमन गिल ने 229 रनों की पारी खेली और टीम की जीत में एक बड़ा योगदान दिया है।
पर्पल कैप की कैंप में Mohammad Shami सबसे आगे
मुंबई इंडियंस की टीम 18.2 ओवर में 171 रन बनाकर ही वापस लौट गई। हालांकि अब आईपीएल में बीते दिन के मुकाबले में गुजरात की जीत के बाद अब पर्पल कैप (Purple Cap) रेस में भी काफी बदलाव देखने को मिला है। आपको बता दें कि, ऑरेंज कैप के साथ-साथ पर्पल कैप (Purple Cap) की रेस में भी काफी बदलाव हुआ है। गुजरात के गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लगातार पर्पल कैप (Purple Cap) की कैंप पर अपना कब्जा जमाया हुआ है।
पर्पल कैप की रेस के प्रबल दावेदार
मोहम्मद शमी – 28 विकेट
राशिद खान – 27 विकेट
मोहित शर्मा – 24 विकेट
पीयूष चावला – 21 विकेट
युजवेंद्र चहल – 21 विकेट
Tags: इंडियन प्रीमियर लीग, गुजरात टाइटंस, पर्पल कैप, मुंबई इंडियस, मोहम्मद शमी,