आज देश भर में मनाई जा रही EID, साथ ही शुरू हो रही उत्तराखडं में चार धाम की यात्रा

By Sameeksha dixit On April 22nd, 2023
EID

ईद (EID) आज पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है. इसके ही साथ अब देश में चार धाम यात्रा भी शुरू हो गयी है. दिल्ली-मुंबई, भोपाल और मुबारकबाद समेत पूरे देश में ईद (EID) मनाई जा रही है. सुबह से मस्जिदों में ईद की नमाज़ अदा की गई है. इसी मौके पर लोग एक दूसरे को मुबारकबाद दे रहें हैं.

EID के मौके पर यहाँ पढ़ी गई नमाज़, ममता बनर्जी ने लोगों से की मुलाकात

आज पूरे देश में ईद मनाई जा रही है. शुक्रवार की शाम को ईद का चांद नजर आया.  जिसके बाद से पूरे देश में ईद मनाई जा रही है. अब 24 मार्च को शुरू हुआ रमजान का महीना ख़त्म हो गया है. ईद (EID) को ईद-उल-फितर भी कहा जाता है. ईद के मौके पर दिल्ली की जामा मस्जिद में नमाज़ पढ़ी गई है.

इसके अलावा बता दें की, पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने भी सभी को ईद की बधाई दी है. साथ ही वो कोलकाता में नमाज के बाद लोगों से मिलने भी पहुंची. “हमें बंगाल में शांति चाहिए. हम दंगे नहीं चाहते. जो लोग देश को तोड़ना चाहते हैं, ईद के मौके पर मैं उनसे कहना चाहती हूं कि मैं अपनी जान देने को तैयार हूं, लेकिन देश को बंटने नहीं दूंगी.”

चार धाम यात्रा की भी हुई शुरुवात, दिया गया भाईचारे का संदेश

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की शुरुवात हो चुकी है. बताया जा रहा है की, गंगोत्री और यमनोत्री के कपाट शनिवार को अक्षय तृतीया पर खोले जाएंगे. इसी बीच अब भाई चारे का भी संदेश दिया जा है. आज ही के दिन चार धाम यात्रा शुरू हुई और साथ ही देश में ईद (EID) भी मनाई जा रही है.

इसके पहले 2022 में सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ी थी. चार धाम यात्रा को देखते हुए विशेषज्ञों ने इसे रिवेंज टूरिज्म तक का नाम दे दिया था. मिली जानकारी के मुताबिक, केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल और बद्रीनाथ धाम पवित्र मंदिर के कपाट 27 अप्रैल को खोले जाएंगे.

 

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन 5 एक्ट्रेस को मज़बूरी में करना पड़ा बी ग्रेड फिल्मों में काम, नाम जानकर हैरान रह जायेंगे आप

Tags: ईद, गंगोत्री, जामा मस्जिद, ममता बनर्जी, यमनोत्री,