Atiq-Ashraf Murder: डॉन अतीक-अशरफ के हत्यारों ने बताया की, ‘पाकिस्तान से थे अतीक के रिश्ते इसलिए….’

By Sameeksha dixit On April 17th, 2023
Atiq-Ashraf Murder

Atiq-Ashraf Murder: सपा से सांसद रह चुके अतीक अहमद (Atiq-Ashraf Murder) की शनिवार रात 3 हत्यारों ने हत्या कर दी. पुलिसकर्मियों के सामने हत्या करने के बाद तीनो आरोपियों ने खुद को सरेंडर भी कर दिया है. जिसके बाद से पुलिस जांच कर रही है. पुलिस की पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं.

Atiq-Ashraf Murder में हुआ बड़ा खुलासा, तो ये थी अतीक के मौत की असली वजह

माफिया अतीक अहमद (Atiq-Ashraf Murder) की मौत के बाद से प्रशासन पर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इसके अलावा हर कोई जानना चाहता है की आखिर अतीक और उसके भाई अशरफ को मारने वाले हत्यारे कौन थे और क्यों वो अतीक को मारना चाहते थे. दैनिक जागरण की एक खबर के अनुसार एक आरोपी ने पुलिस को बताया है की क्यों उन लोगों ने अतीक को मारा.

दैनिक जागरण की अधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक, गोली चलाने वाले अभियुक्तों ने पुलिस को बताया है की,

“माफ़िया अतीक़ का पाकिस्तान से संबंध था. उसने और उसके गैंग में शामिल सदस्यों ने तमाम निर्दोष लोगों का कत्ल किया था. अतीक़ ज़मीन हड़पने के लिए हत्या करता था और विरोध में गवाही देने वालों को भी नहीं छोड़ता था. उसका भाई अशरफ़ भी ऐसा करता था, इसलिए हमने दोनों को मार डाला.”

कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफ़न होंगे अतीक-अशरफ

अतीक -अशरफ अहमद (Atiq-Ashraf Murder) को कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा. बताया जा रहा है की, अतीक और अशरफ को उनके माता-पिता और नानी के कब्र के बगल में दफनाया जाएगा. इसी के चलते अब कब्रिस्तान की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

अतीक-अशरफ मामले के चलते प्रदेश में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं. प्रयागराज में इन्टरनेट सेवा बंद कर दी गयी है. इसी के साथ राज्य में धरा 144 लागू कर दी गई है. मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

 

ये भी पढ़ें: Atiq Ahmad का 61 साल की उम्र में खूनी अंत, जाने कैसे बना माफिया से नेता और यूपी में कायम किया अपना खौफ

Tags: अतीक अहमद, अतीक-अशरफ हत्याकांड, उत्तर प्रदेश, कसारी-मसारी कब्रिस्तान, योगी सरकार,