Atiq Ahmad का 61 साल की उम्र में खूनी अंत, जाने कैसे बना माफिया से नेता और यूपी में कायम किया अपना खौफ

By Sameeksha dixit On April 16th, 2023
Atiq Ahmad

अतीक अहमद (Atiq Ahmad) और उसके भाई अशरफ को तीन हत्यारों ने मौत के घाट उतार दिया है. इन तीनो हत्यारों को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया था. अतीक अहमद और अशरफ की मौके पर ही मौत हो गयी थी. तीनो हत्यारे मीडियाकर्मी के भेष में आए थे जिसकी वजह से किसी को उन पर शक नहीं हुआ. अतीक ने पहला मर्डर 17 साल की उम्र में किया था. ये है अतीक के पूरे जीवन की कहानी.

Atiq Ahmad ने किया था 17 साल की उम्र में पहला मर्डर और अब फिर खुद चढ़ गया उसकी की भेंट

अतीक अहमद (Atiq Ahmad) के माफिया गिरी की शुरुवात 17 साल की उम्र से हो गयी थी. रिपोर्ट्स की माने तो अतीक जब 17 साल का था तब उसने पहला मर्डर किया था. उसके बाद से अतीक 61 साल का हो गया और ये सिलसिला नहीं थमा. अतीक अहमद के ऊपर कुल 95 मुक़दमे दर्ज हैं. जिसमें विधायक राजूपाल की हत्या भी शामिल है.

अतीक ने 2005 में राजूपाल की हत्या करवायी थी. दरअसल 2004 में सपा से सांसद बनने के बाद प्रयागराज के फूलपुर की सीट खाली हो गयी थी. अतीक चाहता था की उस सीट से उसका भाई अशरफ ही जीते और विधायक बने. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उसी सीट पर राजूपाल बसपा से लड़े, जीते और विधायक बने. जिसके चलते अतीक ने राजूपाल की हत्या करवा दी थी.

जेल में रहते हुए भी अतीक ने इस बड़े बिजनेसमैन को करवाया था किडनैप

मिली जानकारी के मुताबिक अतीक अहमद (Atiq Ahmad) का उत्तर प्रदेश में वर्चस्व कायम था. अतीक कोई छोटा-मोटा माफिया नहीं था. अतीक को साल 2017 में एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में मारपीट और धमकी देने के मामले में जेल भेजा गया था. ये मामला भी उस वक़्त तूल पकड़ा था.

बताया जाता है की जब अतीक देवरिया की जेल में था तब उसने लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र से बिल्डर मोहित जायसवाल को अगवा करवाया था. मोहित को जेल में बुलाया और उसके साथ मारपीट की थी. जिसके बाद से सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था की अतीक को उत्तर प्रदेश की जेल में अब नहीं रखा जाएगा. इसलिए अतीक को गुजरात के साबरमती जेल भेज दिया गया था.

 

ये भी पढ़ें: एक मिनट के खेल में माफिया डॉन Atiq Ahmad की थमी सांसे, देखें मौत के वक़्त का लाइव विडियो

Tags: अतीक अहमद, अशरफ अहमद, उत्तर प्रदेश, मोहित जायसवाल, योगी आदित्यनाथ,