Atique Ahmed Murder Case के बाद बढ़ी माफिया Mukhtar Ansari की बेचैनी, बांदा जेल की बढ़ाई गई सुरक्षा

By Deepansha kasaudhan On April 17th, 2023
Atique Ahmed

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)के माफिया डॉन कहे जाने वाले अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड के बाद यूपी में हाई अलर्ट है और धारा 144 लागू कर दी गई है। अतीक अहमद (Atique Ahmed) हत्याकांड के बाद अब उत्तर प्रदेश के माफिया और गैंगस्टर के बीच खौफ का माहौल है। अतीक (Atique Ahmed) हत्याकांड के बाद बांदा जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें कि, बाहुबली नेता, माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) बांदा जेल में बंद है।

Atique Ahmed Murder Case पर बोलें BJP सासंद Varun Gnadhi, ‘मैं किसी अतीक क्रिमिनल की बात…’

Atique Ahmed Murder के बाद बढ़ी Mukhtar Ansari की बेचैनी

बांदा जेल के बाहर पीएसी के पहरे के साथ सिविल पुलिस जवानों की भी तैनाती की गई है। जो लगातार निगरानी कर रहे हैं। जेल के मुख्य गेट पर लोगों की आवाजाही पर पुलिस तैनात किए गए हैं और साथ ही जेल के अंदर बनी चौकी को भी अलर्ट कर दिया गया है। जेल अधीक्षक ने बताया कि, इन दिनों अलर्ट को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई गई। गेट पर पीएसी के साथ पुलिस को भी अलर्ट किया गया है। सीसीटीवी से हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि, अब किसी भी पुलिसकर्मी को कोई छुट्टी भी नहीं दी जाएगी।

Atique Ahmed हत्याकांड के बाद बढ़ी बांदा जेल की सुरक्षा

सूत्रों के हवाले से यह भी खबर आ रही है कि यह सब सुनकर बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी बेचैन हो गया था। हालांकि जेल अधीक्षक ने बेचैनी के सवाल पर कुछ जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से हम अलर्ट हैं। हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। जेल में कोई भी परिंदा पर नहीं मार सकता। माफिया मुख्तार अंसारी की सुरक्षा बढ़ी। कई शिफ्ट में जेल सुरक्षा के जवान तैनात हैं।

जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने एक बातचीत में बताया कि, बांदा जेल में सुरक्षा तो पर्याप्त है लेकिन अलर्ट कर दिया गया है किसी को अब छुट्टी भी नहीं दी जाएगी। कुल मिलाकर सभी को सतर्क किया गया है जेल परिसर के 150 सुरक्षाकर्मियों के अलावा पीएसी जवान भी तैनात है।

Tags: अतीक अहमद, अशरफ अहमद, उत्तर प्रदेश, मुख्तार अंसारी,