Atique Ahmed Murder Case के बाद अब Mukhtar Ansari के भाई अफजाल अंसारी का आया बयान, सुरक्षा को लेकर उठाए सवाल

By Deepansha kasaudhan On April 16th, 2023
Atique Ahmed

उत्तर प्रदेश का खूंखार माफिया डॉन अतीक अहमद (Atique Ahmed ) और उसके भाई अशरफ अहमद की बीती रात प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इसके बाद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हाई अलर्ट कर दिया गया। इसके साथ ही होगी सरकार ने धारा 144 भी लागू कर दी है। आपको बता दें कि अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के बाद कई लोगों की प्रतिक्रिया सामने आई है। वहीं कई लोग योगी सरकार (Yogi Govt) पर लगातार निशाना साध रहे हैं।

Atique Ahmed Murder Case: अतीक और अशरफ हत्याकांड पर बोलें Asaduddin Owaisi, कहा इस्तीफा दे सीएम योगी, यूपी में बंदूक का राज

Afzal Ansari ने उठाया सवाल

अब बहुजन समाज पार्टी बसपा सांसद अफजाल अंसारी का बयान सामने आया है। अफजल ने कई तरह के सवाल उठाए हैं। अफजाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बिना ही उन निशाना साधा है और साथ ही कहा है कि, अगर देश में कानून का राज है और उत्तर प्रदेश में उत्तम कानून व्यवस्था है और हमारी भाषा है कि, ठोक दो, मिट्टी में मिला दो। तो यही सब होगा, कहीं ऐसा ना हो कि, इस घटना की जांच किसी एजेंसी को दी जाए और सच आने से पहले अतीक के हत्यारों का भी एनकाउंटर हो जाए, ताकि असली राज दफन हो जाए।

Mukhtar Ansari की सुरक्षा पर भी सवाल उठाया

इसके साथ ही अफजाल अंसारी ने मुख्तार अंसारी की सुरक्षा पर भी सवाल उठाया है और कहा है, साजिश एक जगह पर नहीं हो रही है। जिनके हाथ खुले छोड़ दिए हैं वो करते हैं। जो उनके ऊपर बैठा है, वह उनको शाबाशी देता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीती रात प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर देने के बाद पुलिस ने तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है और तीनों हमलावर प्रयागराज के नहीं बल्कि बांदा, कासगंज और हमीरपुर से हैं। तीनों हमलावरों के नाम लवलेश तिवारी, अरुण मौर्या और सनी है। जिनसे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है।

Tags: अतीक अहमद, अफजाल अंसारी, प्रयागराज, मुख्तार अंसारी,