Atique Ahmed Murder Case पर Akhilesh yadav और आवैसी की तीखी प्रतिक्रिया, कहा- अपराध की पराकाष्ठा हो गई

By Deepansha kasaudhan On April 16th, 2023
Atique Ahmed

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed ) और उसके भाई अशरफ अहमद की बीती रात प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद तीनों हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि हमला होते ही अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उसके भाई की मौके पर ही मौत हो गई। अब इसी बीच कई विपक्षी नेता लगातार योगी सरकार (Yogi Govt) पर निशाना साध रहे हैं। जिसमें यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का नाम भी शामिल है।

Atique Ahmed Murder Case: अतीक और अशरफ हत्याकांड पर बोलें Asaduddin Owaisi, कहा इस्तीफा दे सीएम योगी, यूपी में बंदूक का राज

Atique Ahmed हत्याकांड पर बोलें Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, उत्तर प्रदेश में अपराध की पराकाष्ठा हो गई है और अपराधियों के हौसले बुलंद है। जब पुलिस की सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसी की हत्या की जा सकती है, तो आम जनता की सुरक्षा का क्या। इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।

Atique Ahmed हत्याकांड पर ओवैसी की प्रतिक्रिया

वहीं एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अभी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जिस समाज में हत्यारे हीरो होते हैं। उस समाज में कोर्ट और इंसाफ के सिस्टम का क्या। अतीक और उसके भाई पुलिस की हिरासत में थे। उन पर हथकड़ियां लगी हुई थी, जेएसआर के नारे लगाए गए। दोनों की हत्या योगी के कानून व्यवस्था की नाकामी है।एनकाउंटर राज का जश्न मनाने वाले भी इस हत्या के जिम्मेदार हैं।

वहीं कई लोगों की इस पर और भी प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसमें योगी सरकार में वरिष्ठ मंत्री सुरेश खन्ना ने इसे आसमानी फैसला बताया है। उन्होंने कहा कि, जब जुर्म लगातार बढ़ता है तो कुदरत भी सक्रिय हो जाती है, अपने तरीके से फैसला करने के लिए। इसलिए इनके बारे में जो कुछ भी अब तक सामने आया इन पर संगीन अपराधों के दर्जनों केस थे लेकिन उनके खिलाफ किसी भी केस में गवाही नहीं मिलती थी। मैं तो समझता हूं यह एक आसमानी फैसला है।

Tags: अखिलेश यादव, अतीक अहमद, असदुद्दीन ओवैसी, योगी सरकार,