Atique Ahmed Murder Case: प्रयागराज से नहीं बल्कि इस जगह से हैं तीनों हमलावर, मीडियाकर्मी के भेष में दिया वारदात को अंजाम

By Deepansha kasaudhan On April 17th, 2023
atique ahmed

उत्तर प्रदेश का माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस हत्याकांड के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट है। वहीं राज्य में धारा 144 भी लागू कर दी गई है। अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उसके भाई की हत्या कांड के बाद इसकी जांच की जा रही है और अब जांच में हत्यारों को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है।

Atique Ahmed Case: 24 फरवरी से 15 अप्रैल तक उमेश पाल हत्याकांड में क्या क्या हुआ, किसे सजा मिली और कौन मारा गया, जानें पूरी अपडेट

Atique Ahmed हत्याकांड में बड़ा खुलासा

सूत्रों के हवाले से आई खबरों में कहा जा रहा है कि, अतीक और अशरफ की हत्या पेशेवर शूटर के जरिए कराई गई है। जिसका कनेक्शन पंजाब से बताया जा रहा है। अतीक अहमद और अशरफ अहमद हत्याकांड में पंजाब का कनेक्शन सामने आया है। शुरुआती जांच पड़ताल में मर्डर के तार पंजाब से जुड़े रहे हैं। पुलिस आशंका जता रही है कि, पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह की इस हत्याकांड में मुख्य भूमिका हो सकती है।

Atique Ahmed हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस

बता दें कि, पुलिस और एसटीएफ से पूछताछ के बाद अतीक और अशरफ ने पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए असलहा खरीदने की बात पुलिस को बताई थी। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि माफिया अतीक और अशरफ से असलहा तस्कर का खुलासा होने की वजह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। पुलिस पंजाब जाकर इसकी शिनाख्त करने वाली थी और असलहा तस्कर पर शिकंजा भी कस सकता था। जिसकी वजह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।

अगर हम बात करें अतीक अहमद और अशरफ अहमद हत्याकांड के हमलावरों कि, तो यह तीनों ही प्रयागराज से तो नहीं है। इनके कनेक्शन बाहर के हैं, यह तीनों पिछले कई दिनों से लगातार रेकी कर रहे थे। शुक्रवार को भी तीनों हमलावर शहर में थे और शनिवार को इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। खबर के अनुसार एक हमलावर जिसका नाम लवलेश तिवारी है, वह बांदा का रहने वाला है। जबकि अरुण मौर्या हमीरपुर, वहीं सनी कासगंज जनपद का रहने वाला बताया जा रहा है।

Tags: अतीक अहमद, अतीक अहमद हत्याकांड, उत्तर प्रदेश, लवलेश तिवारी,