Atiq Ashraf Murder: डॉन अतीक अहमद और अशरफ की मौत पर देश में हड़कंप, कई बड़े नेता उठा रहे सवाल

By Sameeksha dixit On April 20th, 2023
Atiq Ashraf Murder

Atiq Ashraf Murder: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ (Atiq Ashraf Murder) की मौत के बाद से उत्तर प्रदेश पुलिस और सरकार दोनों पर ही सवाल उठ रहे हैं. सबसे पहले वो प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अतीक के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर की आलोचना की थी. इसके बाद अतीक और उसके भाई की हत्या पर सरकार की कानून व्यवस्था को घेरा था.

Atiq Ashraf Murder पर इन नेताओं ने खुलकर रखी अपनी बात, तीखे प्रश्नों से घिरी योगी सरकार

डॉन अतीक और अशरफ (Atiq Ashraf Murder) की मौत के बाद से प्रदेश दो गुटों में बटा है. एक गुट वो है जो सरकार की नीतियों की तारीफ कर रहा है और एक गुट सरकार की कानून व्यवस्था की आलोचना कर रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बाद सिर्फ यूपी ही नहीं बल्कि देश भर से वरिष्ठ नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

बता दें की, बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने भी अतीक अहमद (Atiq Ashraf Murder) के मर्डर पर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा है की,

कानून व्यवस्था की बात करें तो उत्तर प्रदेश के मुकाबले बिहार में कानून-व्यवस्था अच्छी है. वहां (प्रयागराज) कोई व्यक्ति अस्पताल ले जाया जा रहा है और उसे गोली मारी जाती है. पत्रकार बनकर आए लोगों के पास हथियार थे और उन्होंने हमला कर दिया. मांझी ने कहा कि इसे अकस्मात नहीं कहा जा सकता है, यह प्लानिंग के तहत है. इसकी जांच होनी चाहिए.

कांग्रेस समेत तमाम पार्टियां कर रहीं है जांच की मांग

अतीक अहमद और अशरफ की मौत पर आज सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी अतीक और अशरफ की मौत को लेकर ट्वीट किया है. खड़गे का कहना है की,  कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करना केवल अराजकता को जन्म देता है.

इतना ही नहीं बल्कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भी खुलकर अपनी बात राखी है. कपिल सिब्बल ने कहा की, “असद 19 वर्ष का था. अगर सुरक्षा के मद्देनजर उससे खतरा था तो आप पहले उसे पकड़ते, उसके पैर में गोली मारते और उस पर मुकदमा चलाते, आपको उसे मारने की क्या ज़रूरत थी?”

 

ये भी पढ़ें:Atiq-Ashraf Murder: माफिया अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले ये हैं 3 आरोपी, इसलिए की थी अतीक की हत्या

Tags: अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड, अतीक अहमद हत्याकांड, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज, मल्लिकार्जुन खड़गे,