Atiq-Ashraf Murder न सिर्फ देश बल्कि अब विदेशों में भी बना मुद्दा, विदेशी मीडिया में भी छाया यह मर्डर केस

By Sameeksha dixit On April 20th, 2023
Atiq-Ashraf Murder

Atiq-Ashraf Murder: डॉन अतीक अहमद (Atiq-Ashraf Murder) और उसके भाई अशरफ को 15 अप्रैल 2015 में मौत के घाट उतार दिया गया था. जिसके बाद से ये मुद्दा अब न सिर्फ देश की बल्कि विदेश की मीडिया में भी छा गया है. पाकिस्तान से लेकर अमेरिका तक अब अतीक अहमद (Atiq-Ashraf Murder) और उसके भाई अशरफ के मर्डर की गूंज है.

Atiq-Ashraf Murder बना विदेशी मीडिया की हेडलाइन, इन बड़े अखबारों में खबर हुई प्रकाशित

माफिया अतीक (Atiq-Ashraf Murder) और भाई अशरफ की जबसे हत्या हुई तब से ये मामला देश की मीडिया में तो छाया ही है. लेकिन अब ये मामला विदेशी मीडिया में भी तेज़ी से अपनी जगह बना रहा है. कई बड़े और नामी अख़बारों ने अतीक और अशरफ की हत्या के बारे में छापा है.

इन अख़बारों में पाकिस्तान के मीडिया हाउस डॉन, न्यूयार्क टाइम्स और द वॉशिंगटन पोस्ट शामिल है. बताया जा रहा है की इन मीडिया हाउस ने अतीक मर्डर के बारे में काफी कुछ छापा है. डॉन, न्यूयार्क टाइम्स और द वॉशिंगटन पोस्ट में शीर्षक अतीक की हत्या ही है.

पाकिस्तान से अमेरिका तक इन अख़बारों ने अतीक की हत्या को लेकर छापी ये बातें

मीडिया से मिली अधिकारिक जानकारी के मुताबिक, अमेरिका के ‘द वॉशिंगटन पोस्ट’ ने अपनी खबर का शीर्षक रखा है ‘पूर्व भारतीय सांसद, भाई को टीवी पर लाइव गोली मारी’. जिसमें अंदर उन्होंने खबर में लिखा है की, “अपहरण, हत्या और हमले के आरोपों का सामना करने वाले एक पूर्व भारतीय सांसद की उनके भाई के साथ एक नाटकीय हमले में गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसे भारत में टीवी पर लाइव देखा गया.”

इसके साथ ही बता दें की, पाकिस्तान के डॉन ने अपनी खबर को शीर्षक दिया है की, ‘पूर्व भारतीय राजनेता, भाई की टीवी पर लाइव गोली मारकर हत्या’. डॉन ने अपनी खबर में अन्दर लिखा है की, “बंदूकधारियों ने पत्रकारों के रूप में पेश होते हुए एक पूर्व भारतीय संसद सदस्य और उनके भाई को टीवी कैमरों के सामने गोली मार दी है. दोनों को हथकड़ी लगाकर अस्पताल ले जाया जा रहा था. 61 वर्षीय अतीक अहमद 2019 से जेल में बंद था और अपहरण का दोषी था. शनिवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहा था. जब उसे और उसके भाई अशरफ को करीब से गोली मार दी गई. हत्या की लाइव तस्वीरें टेलीविजनों ने दिखाई हैं.”

 

ये भी पढ़ें: Atique Ahmed Murder Case: साजिश के तहत अतीक-अशरफ हत्याकांड को दिया गया अंजाम, ये बातें कर रहीं इशारा

Tags: अतीक अहमद, अतीक अहमद हत्याकांड, अतीक-अशरफ हत्याकांड,