Atiq-Ashraf Murder: माफिया अतीक और अशरफ के हत्यारोपियों की आज होगी पेशी, हर तरफ है कड़ी सुरक्षा

By Sameeksha dixit On April 19th, 2023
Atiq-Ashraf Murder

Atiq-Ashraf Murder: 15 अप्रैल 2023 को माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ (Atiq-Ashraf Murder) की हत्या कर दी गई थी. हत्या करने वाले तीनों आरोपियों ने मौके पर ही सरेंडर कर दिया था. जिसके बाद से तीनों पुलिस की गिरफ्त में हैं. आज तीनो की पेशी कोर्ट में होनी है.

Atiq-Ashraf Murder के हत्यारोपियों की आज होगी पहली पेशी, जाने क्या हो सकता है उनके साथ

मिली जानकारी के मुताबिक, हत्यारोपी लवलेश तिवारी,अरुण मौर्य और सनी सिंह की आज कोर्ट में पेशी होनी है. अतीक (Atiq-Ashraf Murder) की हत्या के बाद से सुरक्षा के इंतजामात और कड़े कर दिए गए हैं. बता दें की, तीनो आरोपियों को नैनी जेल से शिफ्ट कर के प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट किया गया था. पुलिस तीनो को प्रतापगढ़ जेल से लेकर प्रयागराज के लिए निकल चुकी है.

बताया जा रहा है की तीनो की पेशी के दौरान पेशी के दौरान कचहरी छावनी में तब्दील रहेगी. जांच एजेंसियों के साथ-साथ आरएएफ और पीएसी के जवानों की तैनाती रहेगी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, तीनो के पेशी के दौरान उनसे पूछताछ होगी इसके बाद इनको वापस जेल भेज दिया जाएगा.

अतीक को मारने वाला सनी सिंह है सनकी, पुलिस भी सनी से बात करने में कतराती है

अतीक और उसके भाई (Atiq-Ashraf Murder) को मौत के घाट उतारने वाले लोगो के बारे में अब ज्यादातर बाते सामने आ रहीं हैं. अगर बात पुराने उर्फ सनी सिंह की करें तो, सनी सिंह को सनकी कहा जा रहा है. बता दें की, सनी ने दहशत फैलाने के लिए जहां मन होता था वहां फायरिंग कर देता था.

सनी सिंह का खवाब था की उसका नाम हो उसको देश भर में लोग जाने और उसके नाम से डरे. इसलिए सनी सिंह ने डॉन अतीक अहमद को मौत के घाट उतार दिया. अमर उजाला में छपी एक खबर के मुताबिक, 2019 में जनपद जालौन के कदौरा थाना क्षेत्र के सिद्ध बाबा मंदिर डाले का पुरवा के पास सनी सिंह ने हेड कांस्टेबल ज्ञान प्रकाश और उनके तीन साथियों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं थीं और तीनो ने वहीं दम तोड़ दिया था.

 

ये भी पढ़ें: Vishva Hindu Parishad ने अतीक अहमद के हत्यारों का बजरंग दल से कनेक्शन की बात को लेकर किया बड़ा खुलासा, जाने क्या कहा

Tags: अतीक अहमद, अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड, अतीक-अशरफ हत्याकांड, अरुण मौर्या, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज, लवलेश तिवारी, सनी,