Atiq Ahmed Murder: खूंखार आरोपी गुड्डू मुस्लिम जल्दी होने वाला है गिरफ्तार, STF चीफ ने दिया बड़ा बयान

By Sameeksha dixit On April 20th, 2023
Atiq Ahmed Murder

Atiq Ahmed Murder: माफिया अतीक (Atiq Ahmed Murder) और उसके भाई अशरफ की मौत के बाद से अब गुड्डू मुस्लिम को पुलिस तलाश रही है. गुड्डू को 5 मार्च को मेरठ में देखा गया था. गुड्डू मुस्लिम उमेश पाल हत्याकांड में खूंखार आरोपी था. पहले भी कई दफा दे चुका है बड़े जुर्म को अंजाम.

Atiq Ahmed Murder के बाद अब गुड्डू मुस्लिम पर STF कस रही शिकंजा

अतीक (Atiq Ahmed Murder) के परिवार सहित उसके गुर्गों का भी धीरे-धीरे सफाया होता जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, अतीक अहमद का खास गुड्डू मुस्लिम पुलिस के शिकंजे में जल्दी ही फस सकता है. वैसे अभी गुड्डू मुस्लिम पुलिस के हाँथ नहीं आया है. लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें छाई हुई है. हालाँकि उसकी लोकेशन को बराबर चेक किया जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने कहा कि, “उमेश पाल और उसके सुरक्षाकर्मियों की हत्या में वांछित सभी आरोपियों में गुड्डू मुस्लिम सबसे खूंखार अपराधी और पेशेवर शूटर है. हम उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि वह जल्द पकड़ा जाएगा.”

गुड्डू मुस्लिम को बमबाज के नाम भी जाना जाता है, इन माफियाओं के साथ कर चुका है काम

गुड्डू मुस्लिम कोई साधारण गुंडा नहीं है. गुड्डू मुस्लिम वो वैसे तो बमबाज कहा जाता है. गुड्डू कई बड़े माफियाओं के साथ काम कर चुका है. जिसमें प्रकाश शुक्ल जैसे लोगो का नाम शामिल है. बता दें की, अतीक (Atiq Ahmed Murder) की हत्या के बाद अफवाह उड़ी थी की गुड्डू मुस्लिम की मेरठ के एक गाँव में घेरा बंदी कर ली गई है. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ था.

गुड्डू मुस्लिम ने उमेश पाल हत्याकांड में बम दागे थे. जिसके बाद से पुलिस गुड्डू की तलाश कर रही है. गुड्डू को आखिरी बार कर्नाटक में देखा गया था. जिसके बाद से पुलिस ने वहां में तफ्तीश शुरू कर दी है.

 

ये भी पढ़ें: Atiq-Ashraf Murder: मौत से पहले अतीक अहमद ने बोले थे ये शब्द, बेटे के जनाजे पर नहीं जा पाने का दिखा रहा था अपना दर्द

Tags: अतीक अहमद हत्याकांड, अतीक-अशरफ हत्याकांड, उमेश पाल हत्याकांड, गुड्डू मुस्लिम, प्रयागराज, योगी सरकार,