Atiq Ahmed हत्याकांड की जांच के लिए आयोग का गठन, 2 सेवानिवृत्त न्यायाधीश के साथ एक पूर्व डीजी भी शामिल

By Deepansha kasaudhan On April 18th, 2023
Atiq ahmed

उत्तर प्रदेश का माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद को प्रयागराज के एक मेडिकल अस्पताल में चेकअप के लिए ले जाया जा रहा था। वारदात के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) काफी नाराज थे और उन्होंने इसकी उच्च स्तरीय जांच के लिए एक कमेटी का गठन करने के लिए निर्देश दिया था। हालांकि अब आयोग का गठन कर दिया गया है, जिसमे 2 सेवानिवृत्त न्यायाधीश और एक पूर्व डीजी को शामिल किया गया है।

Atique Ahmed Murder Case: अतीक और उसके भाई पर गोली चलाने वाले शूटर के चाचा ने किया दावा, ये सब एक साजिश

Atiq Ahmed हत्याकांड के लिए आयोग का गठन

अतीक अहमद हत्याकांड मामले की जांच के लिए एक न्याय आयोग का गठन किया गया है। इसी के साथ एक विशेष जांच दल का भी गठन किया गया है। वहीं एक पर्यवेक्षक दल भी बनाया गया है। आयोग की अध्यक्षता इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अरविंद कुमार त्रिपाठी कर रहे हैं। तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम में पूर्व न्यायाधीश बृजेश कुमार सिंह और पूर्व पुलिस महानिदेशक सुरेश कुमार सिंह बतौर सदस्य शामिल हैं।

Atiq Ahmed हत्याकांड की पड़ताल करेगा आयोग

आयोग अतीक अहमद और अशरफ अहमद हत्याकांड की जांच में पुलिस की चूक जैसे कई पहलुओं की पड़ताल करेगी और इसी के साथ कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस की रिमांड पर लेने के दौरान दोनों की सुरक्षा व्यवस्था कैसी थी और कहां पर क्या चूक हुई इसके बारे में भी जांच की जाएगी। इसके बाद शासन को अपनी रिपोर्ट आयोग 2 महीने के अंदर सौंपेगा।

अगर हम बात करें जस्टिस अरविंद कुमार त्रिपाठी की तो वह 17 अप्रैल 2012 को इलाहाबाद हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश बने थे। इसके बाद 2013 को इलाहाबाद हाईकोर्ट के स्थाई न्यायाधीश बने 2007 में पदोन्नत होकर जिला व सत्र न्यायाधीश बनाए गए थे। अरविंद कुमार त्रिपाठी ने ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय से 1973 में स्नातक की डिग्री हासिल की थी। वह साल 2015 तक इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायधीश रहे हैं।

Tags: अतीक अहमद, अतीक अहमद हत्याकांड, अशरफ अहमद, इलाहाबाद हाईकोर्ट,