Atiq Ahmad की पत्नी Shaista Parveen की तलाश में पुलिस, गुड्डू मुस्लिम के साथ सरेंडर करने की कर रही प्लानिंग
उत्तर प्रदेश का माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmad) और अशरफ अहमद की बीते 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पति अतीक अहमद (Atiq Ahmad) की हत्या के बाद शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) फरार है। जबकि यूपी पुलिस ने शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) पर 50 हजार इनाम की घोषणा भी की है। शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) की तलाश में उत्तर प्रदेश की पुलिस ने एक कौशांबी जिले के कई जगहों पर तलाश कर रही।
वहीं बुधवार को गंगा के तराई इलाके के कई स्थानों पर छापेमारी भी की गई। इसके अलावा संदीपन घाट थाना क्षेत्र के पल्हना गांव में पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया है। लेकिन अब तक माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmad) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) फरार है।
पुलिस की नजरों से फरार Atiq Ahmad की पत्नी Shaista Parveen
ऐसा कहा जा रहा है कि शाइस्ता परवीन गंगा के तराई इलाके में गांव में छुपी हुई है। वहीं सूत्रों के हवाले से आई खबरों में ऐसा कहा जा रहा है कि, अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के साथ 50 हजार का इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम भी मौजूद है।
गुड्डू मुस्लिम यूपी एसटीएफ को चकमा देने के लिए अपने सहयोगियों के साथ संपर्क कर मोबाइल को दूसरे गुर्गों को देकर अन्य राज्यों में भेज रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं यह भी कहा जा रहा है कि, गुड्डू मुस्लिम शाइस्ता परवीन को अन्य राज्य में सरेंडर करने की भी फिराक में है। ऐसा कहा जा रहा है कि उसे यूपी पुलिस पर भरोसा नहीं है।
गुड्डू मुस्लिम के साथ सरेंडर की प्लानिंग में Shaista Parveen
गुड्डू मुस्लिम शाइस्ता परवीन के साथ ही दिल्ली या फिर गुजरात में सरेंडर करने की फिराक में है। बता दें कि, शाइस्ता परवीन की तलाश में कई जगह छापेमारी की और इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध घरों में तलाशी भी ली है। एडिशनल एसपी समर बहादुर ने बताया कि, थाना संदीपन घाट के पल्हाना गांव में अपराधियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस और पीएसी बल के साथ देर शाम सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान ड्रोन कैमरे से गतिविधियों पर नजर भी रखी गई। बता दें कि, शाइस्ता परवीन पिछले काफी समय से फरार हैं।
Tags: अतीक अहमद, उत्तर प्रदेश, गुड्डू मुस्लिम, शाइस्ता परवीन,