Atiq Ahmad खुद की तुलना नेल्सन मंडेला से किया करता था, पुराने इंटरव्यू में खोले थे कई बड़े राज

By Sameeksha dixit On April 18th, 2023
Atiq Ahmad

अतीक अहमद (Atiq Ahmad) और उसके अशरफ की हत्या बीते शनिवार कर दी गई थी. अतीक और अशरफ के जीवन से जुड़े कई राज हैं.  अतीक न ब्सिर्फ़ बड़ा नेता था बल्कि बड़ा माफिया भी था. अतीक का वर्चस्व पूरे प्रदेश में था. अतीक ने अपने इंटरव्यू में कई सारे खुलासे किए हैं.

जब  Atiq Ahmad ने एक इंटरव्यू में खुद की तुलना साउथ अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति से की

अतीक अहमद (Atiq Ahmad) की हत्या के बाद से कई साड़ी बातें अब मीडिया में सामने आ रहीं हैं. जैसे की अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ एक चिट्ठी छोड़कर कर गया था. जिस चिट्ठी में उसके कातिल का भी ज़िक्र हो सकता है. हालाँकि, चिट्टी में क्या है ये भी तक साफ़ नहीं हुआ है.’

अतीक अहमद का एक पुराना इंटरव्यू अब वायरल हो रहा है. जिसमें वो खुद की तुलना साउथ अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला से करते हुए नजर आ रहा है. ये इंटरव्यू अतीक अहमद ने आजतक को दिया था. अतीक अहमद की मौत बाद अब कई सारे खुलासे हो रहे हैं.

इंटरव्यू में एक नेता का जेल में होना अतीक ने सही ठहराया था

अतीक अहमद (Atiq Ahmad) एक दबंग नेता और माफिया थका. महज 17 साल की उम्र में अतीक ने पहला मर्डर किया था. जिसका उसको कोई अफ़सोस भी नहीं था. अतीक के पिता पहले रिक्शा चालक थे. लेकिन अतीक के सपने काफी बड़े थे. अतीक ने आजतक कोई दिए इंटरव्यू में कहा था की,

“नेल्सन मंडेला भी कई सालों तक साउथ अफ्रीका के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर थे. लेकिन बाद में वो साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति बने थे. एक पैर जेल में रखा होना और एक पैर संसद में अच्छी राजनीति की पहचान है.”

आगे अतीक अहमद (Atiq Ahmad) से पूछा गया था की,”‘आप विख्यात नहीं कुख्यात नेता हैं” तो इस पर अतीक ने खा था की, “कुख्यात इसलिए क्योंकि अच्छे पॉलिटिशियन हैं. जिसका दायरा बड़ा होता है वह कुख्यात कहलाता है और जिसका दायरा सीमित होता है वह छोटा नेता कहलाता है.”

 

ये भी पढ़ें: Vishva Hindu Parishad ने अतीक अहमद के हत्यारों का बजरंग दल से कनेक्शन की बात को लेकर किया बड़ा खुलासा, जाने क्या कहा

Tags: अतीक अहमद इंटरव्यू, अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड, अतीक-अशरफ हत्याकांड, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज, योगी सरकार,