Atiq Ahmad हत्याकांड के बाद सामने आया Omprakash Rajbhar का विवादित बयान, हत्या से राज दफन हो गए…

By Deepansha kasaudhan On April 21st, 2023
Omprakash Rajbhar

अतीक अहमद (Atiq Ahmad) और उसके भाई अशरफ अहमद की पुलिस कस्टडी में रहते हुए बीते 15 अप्रैल को हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद अतीक अहमद (Atiq Ahmad) हत्याकांड पर कई राजनेताओं के बयान सामने आए हैं। इसी लिस्ट में ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) का नाम भी शामिल है। ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atiq Ahmad) और उसके भाई की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

इसके साथ ही उन्होंने अतीक अहमद (Atiq Ahmad) की हत्या को लोकतंत्र के लिए सवाल भी बताया है। ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) का कहना था कि 17 पुलिसकर्मियों ने हमलावरों पर जवाबी फायरिंग तक नहीं की। उन्हें गोली चलानी चाहिए थी, ऐसा असंभव की एक भी राइफल से गोली तक नहीं निकली।

कांग्रेस नेता ने Atiq Ahmad की कब्र पर चढ़ाया तिरंगा, माफिया को बताया शहीद कहा मिलना चाहिए भारत रत्न

Omprakash Rajbhar का बयान

बता दें कि ओमप्रकाश राजभर वाराणसी में एक कार्यक्रम में आए थे। इसी दौरान उन्होंने अतीक अहमद हत्याकांड को लोकतंत्र में दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार दिया है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि, एक बड़ा माफिया मारा गया है जिन लोगों ने मारा है वह कोई बड़ा राज ना उगल दें। इस नाते उनको भी खतरा है। वहीं अतीक की हत्या से भी कई राज दफन हो गए हैं।

धार्मिक नारों पर बोलें Omprakash Rajbhar

अतीक अहमद की हत्या के बाद धार्मिक नारों पर बात करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि, धार्मिक नारों की आड़ में वारदात का दुस्साहस कर रहे हैं। अब तो एक परिचर्चा हो गई है कि अपराधी गोली मार रहे हैं, वहां भी जय श्री राम लगा रहे हैं। जहां गाली और मारपीट कर रहे हैं, वहां भी कुछ लोग जय श्री राम के नारे लगाए जा रहे हैं। जहां दंगा हो रहा है, वहां भी जय श्री राम नारे लगवा कर भगवान को भी लपेट दे रहे हैं।

Tags: अतीक अहमद, ओमप्रकाश राजभर, वाराणसी,