यूपी निकाय चुनाव में Atiq Ahmad की हत्या का बीजेपी की छवि पर पड़ेगा ऐसा असर, जानिए नफा होगा या नुकसान

By Sameeksha dixit On April 19th, 2023
Atiq Ahmad

अतीक अहमद (Atiq Ahmad) और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद से यूपी की बीजेपी (BJP) सरकार पर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं. निकाय चुनाव जल्दी ही यूपी में होने वाले हैं. निकाय चुनाव में अतीक (Atiq Ahmad) की हत्या के बाद बीजेपी की छवि अभी भी वैसी ही है. इस पर कई सारे सवाल उठ रहे हैं.

 क्या माफियों को मिट्टी में मिलाते-मिलाते यूपी सरकार की छवि भी मिट्टी में मिल गई है?

खूंखार माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmad) और उसके भाई अशरफ की मौत के बाद से अब यूपी सरकार की छवि पर सवाल उठ रहे है. सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है की अतीक की हत्या के बाद से यूपी सरकार की छवि पर बड़ा असर पड़ा है. इसी को लेकर ABP न्यूज़ C वोटर ने एक सर्वे किया था.

C वोटर सर्वे में सवाल पूछा गया था की ‘क्या अतीक अहमद की हत्या का असर सरकार की छवि पर पड़ेगा? इस पर जनता ने अपनी राय दी है. 47 प्रतिशत जनता का कहना है की सरकार की छवि मजबूत हुई है. 17 प्रतिशत लोगो का कहना है की सरकार की छवि धूमिल हुई है. बाकी के 26 प्रतिशत लोगों का ऐसा मानना है की जैसे सरकार पहले थी वैसे ही अभी भी है.

अतीक की बीजेपी के नेता के साथ वायरल तस्वीर ने सब कहानी की बयान

अतीक अहमद (Atiq Ahmad) की हत्या के बाद से काफी बवाल मचा हुआ है. इसी के साथ अतीक की बीजेपी नेता के साथ एक तस्वीर वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में बीजेपी उम्मीदवार से जुड़ी हुई  है. वायरल तस्वीर में सीतापुर से बीजेपी ने नगर पालिका अध्यक्ष का जिसे टिकट दिया गया है उनके ससुर की तस्वीर अतीक के साथ वायरल हो रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, वायरल तस्वीर में बीजेपी प्रत्याशी नेहा अवस्थी के ससुर मुनेंद्र अवस्थी हैं. अधिकारिक रिपोर्ट्स की माने तो मुनेन्द्र तिवारी पहले समाजवादी पार्टी में रह चुके हैं.

 

ये भी पढ़ें: Atique Ahmed Murder: जेल में बंद रहकर सिंडिकेट चला रहा था अतीक, धमकी वाला चैट- ‘अभी मरने वाला नहीं…’

Tags: अतीक अहमद, अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड, निकाय चुनाव, योगी सरकार,