Atiq Ahmad Murder में हुआ बड़ा खुलासा, शूटर सनी ने बताया की अतीक को मारने के लिए किसने दिए हथियार

By Sameeksha dixit On April 20th, 2023
Atiq Ahmad Murder

Atiq Ahmad Murder: माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद से पुलिस लगातार जांच कर रही है. पुलिस अतीक के हत्यारे लवलेश तिवारी, अरुण मौर्या और सनी सिंह से पूछताछ कर रही है. अब शूटर सनी सिंह ने अतीक अहमद की हत्या में बड़ा खुलासा किया है.

इस गिरोह ने तीनो शूटर को दिए थे हथियार, एनसीआर में देना चाहता बता बड़ी वारदात को अंजाम

माफिया से नेता बने अतीक अहमद के मामले में रोज़ नए खुलासे हो रहें हैं. ABP न्यूज़ से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस कस्टडी में अतीक को मीडियाकर्मियों के सामने मौत के घाट उतारने वाले सनी सिंह ने बड़ा राज़ खोला है. सनी सिंह ने कहा है की, तीनो शूटरों को दिल्ली के जितेंद्र गोगी गिरोह के संपर्क से हथियार मिले थे. इतना ही नहीं बल्कि कानपुर के बाबर गिरोह का इसमें बड़ा हांथ है.

कानपुर वाले बाबर गिरोह की ही मदद से ये तीनो शूट   गोगी गैंग के संपर्क में आए थे. पुलिस के अधिकारिक सूत्रों की माने तो, अभी तीनो शूटर लवलेश तिवारी, अरुण मौर्या और सनी सिंह अपने-अपने बयानों से पलट भी रहें हैं. जिसकी वजह से कुछ सही जानकारी मिलना मुश्किल हो रहा है. बता दें की, गोगी गैंग ने ही एनसीआर चैनल की आईडी, बड़ा कैमरा, आई कार्ड इन शूटरों को दिया था.

लारेंस विश्नोई था तीनो शूटरों का आदर्श, Atiq Ahmad Murder  का मर्डर कर  विश्नोई जैसा ही बनना चाहते थे

अतीक अहमद (Atiq Ahmad Murder) की हत्या के बाद में तीनो शूटरों ने बताया था की वो अतीक से बड़ा माफिया बनना चाहते थे जिस वजह से उन लोगो ने अतीक अहमद को मौत के घाट उतारा था. लेकिन अब तीनो शूटरों ने बताया है की तीनों लारेंस विश्नोई के जैसा बनना चाहते थे. तीनो ने बयान दिया है कि अस्पताल में पुलिस पर गोली चलाने का कोई प्लान नहीं था.

तीनो को डर था की जब उन्होंने अतीक (Atiq Ahmad Murder) पर गोली चलाई अगर कोई और सेल्फ डिफेंस में गोली चलाता तो ये लोग मारे जा सकते थे. इसलिए इन तीनो ने सरेंडर कर दिया था. इन तीनो आरोपियों में से सनी सिंह सबसे ज्यादा खूंखार बताया जा रहा है. साथ ही पुलिस का कहना है की सनी सिंह सनकी है.

 

ये भी पढ़ें: Atiq Ahmed Murder: माफिया अतीक की मौत के बाद उसके बेटे अली ने जेल में काटा हंगामा, खुद को किया चोटिल

 

Tags: अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड, अतीक अहमद हत्याकांड, आरोपी सनी सिंह, प्रयागराज, लवलेश तिवारी,