‘शहीद Atiq Ahmad अमर रहें’ नमाज़ के बाद पटना के मस्जिद में माफिया अतीक के लिए लगे नारे, ईद के पहले उठे सवाल

By Sameeksha dixit On April 22nd, 2023
Atiq Ahmad

माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmad) की हत्या के बाद से कई अजीबोगरीब घटना हुई है. कभी कांग्रेस के नेता ने अतीक को शहीद बोला है कभी सज्जाद नोमानी उसे हत्यारों को सजा दिलाने के लिए रोते हुए नज़र आए हैं. लेकिन अब बिहार में पटना की राजधानी में अतीक अहमद अमर रहे के नारे लगें हैं.

Atiq Ahmad के पक्ष में लगे नारे, साथ ही योगी सरकार के खिलाफ भी हुई नारेबाजी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmad) और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद कांग्रेस के पार्षद राजकुमार सिंह ने कहा था की अतीक अहमद (Atiq Ahmad) को भारत रतन मिलना चाहिए और अतीक अहमद को शहीद भी घोषित कर देना चाहिए. हालाँकि, इसके बाद कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया था.

अब बिहार के पटना से भी एक ऐसी खबर सामने आ रही है. दरअसल राजधानी पटना में स्टेशन स्थित जामा मस्जिद में अंतिम जुमे की नमाज अदा की जा रही थी. वहां पर भारी भीड़ थी. जैसे ही नमाज़ खत्म हुई वैसे ही नारे लगने लगे.

आधे घण्टे तक हुई नारेबाजी, समर्थन में जमकर लगे नारे

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, पटना में नमाज़ अदा करने के बाद करीब आधे घण्टे तक नारेबाजी होती रही. रईस गजनवी ने नारेबाजी की शुरुवात की. नारेबाजी कर रहे रईस ने योगी सरकार भी निशाना साधा. इसके साथ ही अतीक अहमद के समर्थन में नारे लगाए.

बता दें की, रईस गजनवी ने कहा कि,”अतीक अहमद शहीद हुआ है और योगी सरकार ने प्लान करके अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की हत्या की है. अतीक अहमद दोषी था तो सजा कानून देता और कोर्ट इस पर फैसला लेता लेकिन जिस तरह से हत्या हुई है, उससे साफ जाहिर है कि ये हत्या है और इसमें योगी सरकार की साफ संलिप्तता है.”

 

ये भी पढ़ें:Atique Ahmed Murder Case: जिस पिस्टल से अतीक और अशरफ पर चलाई गई गोलियां वो तुर्की में बनती है, भारत में है बैन, जानें कीमत

Tags: अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड, अतीक का बेटा असद, अतीक-अशरफ हत्याकांड, रईस गजनवी,