Atiq Ahmad की हत्या से BJP की छवि पर पड़ा है ऐसा असर, सुनकर आप भी चौंक जाएंगे
15 अप्रैल 2023 को माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmad) और उसके भाई अशरफ की तीन हत्यारों ने हत्या कर दी थी. जिसके बाद से विपक्ष लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहा है. इसके साथ ही 2024 में लोकसभा के चुनाव भी होने हैं. ऐसे में सवाल ये उठ रहा है की क्या सरकार को इससे फायदा हुआ है या नुकसान. बीजेपी की छवि पर असर हुआ है.
Atiq Ahmad की हत्या के बाद विपक्ष हमलावर लेकिन जनता की है ये राय
मिली जानकारी के मुताबिक, अतीक अहमद की हत्या के बाद से विपक्ष पूरी तरह से हमलावर है. उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने असद अहमद के एनकाउंटर से लेकर अतीक अहमद की हत्या तक की आलोचना की थी. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर के कहा था की, “उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है. जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसीकी हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या. इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं.”
पूर्व सीएम अखिलेश यादव का ट्वीट…
उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसीकी हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या। इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 15, 2023
ऐसे में मायने ये रखा है की जनता की क्या राय है. अतीक अहमद (Atiq Ahmad) की हत्या से प्रदेश की जनता पर क्या असर पड़ा है इस पर ABP न्यूज चैनल और C वोटर ने सर्वे किया है. ABP न्यूज चैनल और C वोटर के सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश में जो एनकाउंटर अभी तक हुए हैं उससे बीजेपी को फायदा पहुंचेगा.
जनता ने इस सवाल का दिया है सीधा जवाब, बीजेपी से खुश या नाराज है प्रदेश की जनता?
ABP न्यूज चैनल और C वोटर ने सर्वे ने कई बड़े खुलासे किये हैं. चैनल ने जनता से पूछा था की, ‘क्या अतीक की हत्या और असद के एनकाउंटर से BJP को फायदा होगा या नुकसान’. इस सवाल पर प्रदेश की जनता का जवाब चौकाने वाला आया है.
प्रदेश की 47 फीसदी लोगों ने माना कि इससे भाजपा को फायदा होगा. वहीं 17 फीसदी लोगों का मानाना है कि इससे भाजपा को नुकसान होगा. वहीं 28 फीसदी लोगों की मानना है कि इससे कोई असर नहीं पड़ेगा. वहीं 10 फीसदी लोगों ने कोई जवाब नहीं दिया है.
Tags: अखिलेश यादव, अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड, अतीक-अशरफ हत्याकांड, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज, बीजेपी,