Asad Ahmad वॉट्सऐप पर चला रहा था शेर-ए-अतीक ग्रुप, इतनी संख्या में जुड़े थे लोग, सभी पर पुलिस रख रही नज़र

By Sameeksha dixit On April 22nd, 2023
Asad Ahmad

Asad Ahmad: उत्तर प्रदेश के झांसी में अतीक के बेटे असद अहमद (Asad Ahmad) का एनकाउंटर हो गया है. एनकाउंटर के बाद से कई सारे सवाल पुलिस पर उठे थे. हाल ही में असद अहमद को लेकर पुलिस ने बड़ी जानकारी साझा की है. पुलिस ने बताया है की कैसे असद के वॉट्सऐप ग्रुप में कितने लोग एक्टिव थे.

Asad Ahmad के बनाए ग्रुप शेर-ए-अतीक में 200 लोग है जुड़े, पुलिस की जांच में हुए खुलासे

उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी असद अहमद (Asad Ahmad) के एनकाउंटर के बाद भी पुलिस जांच कर रही है. उमेश पाल मर्डर केस में रोज़ बड़े-बड़े खुलासे हो रहें हैं. पुलिस ने जबसे असद के मोबाइल की जांच शुरू की है तबसे पुलिस कई चीजों के खुलासे कर चुकी है. बता दें की, शेर-ए-अतीक नाम से एक वॉट्सऐप ग्रुप को पकड़ा है.

शेर-ए-अतीक नाम से एक वॉट्सऐप ग्रुप में 200 लोग मेंबर हैं. अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद से भी पुलिस की नज़रे कई लोगों पर टिकी हुई है. सरकार के आदेश के बाद पुलिस अब सख्ती से जांच कर रही है. हालाँकि, पुलिस ने मोबाइल से कई लिंक तलाशने की कोशिश कर रही है.

वॉट्सऐप ग्रुप से जुड़े लोग कर रहे अतीक की पत्नी और गुड्डू मुस्लिम की मदद

मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस का मानना है की इस वॉट्सऐप ग्रुप में जो भी लोग ऐड हैं वो अतीक की पत्नी शाइस्ता और गुड्डू मुस्लिम की मदद कर रहे हैं. बता दें की, उमेश पाल हत्याकांड से शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम फरार चल रहे हैं.

इसके साथ ही बता दें की, खतरनाक आतंकी संगठन अल-कायदा ने माफिया अतीक और अशरफ की हत्या का बदला लेने तक की धमकी दे डाली है. बता दें की, प्रोपेगैंडा विंग अस-सहाब ने इसे लेकर 7 पन्नों की एक मैग्जीन रिलीज की है.

 

ये भी पढ़ें: Atiq Ahmad के महाराष्ट्र में लगे पोस्टर, पोस्टर में अतीक और अशरफ को बताया गया शहीद

Tags: अतीक अहमद हत्याकांड, अतीक का बेटा असद, असद अहमद, गुड्डू मुस्लिम, शाइस्ता परवीन,