Amritpal Singh की गिरफ्तारी पर पंजाब पुलिस का बड़ा बयान आया सामने, कहा माहौल खराब नहीं होने देंगे

By Sameeksha dixit On April 23rd, 2023
Amritpal Singh

Amritpal Singh: पंजाब पुलिस काफी समय से अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को ढूंढ रही थी. बता दें की, 18 मार्च से पुलिस अमृतपाल सिंह के लिए जाल बिछाए थी. फिलहाल अमृतपाल सिंह के सरेंडर के बाद से पुलिस लगातार कोशिश कर रही है की माहौल ख़राब न हो.

Amritpal Singh को सुबह पुलिस ने किया गिरफ्तार, अब पुलिस का आया यह बयान

वारिस पंजाब के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने सरेंडर कर दिया है. अमृतपाल (Amritpal Singh) को मोगा के रोड़ेवाल गुरुद्वारा से हिरासत में लिया गया था. बता दें की, अमृतपाल सिंह को 23 फरवरी को हुई हिंसा के बाद से ढूंढ जा रहा था. अमृतपाल सिंह को असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया है.

पंजाब पुलिस के आईजी सुखचैन सिंह ने बताया है की पुलिस ने कैसे अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किया है.

आज सुबह पौने सात बजे अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया. हमें इंटेलिजेंस मिला था कि वह गुरुद्वारा के अंदर मौजूद है, जिसके बाद पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियों के संयुक्त ऑपरेशन में हमने पूरे गांव को घेर लिया था. हमने गुरुद्वारे की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.

NSA के तहत अमृतपाल सिंह की हुई गिरफ्तारी

मिली जानकारी के मुताबिक, अमृतपाल (Amritpal Singh) के खिलाफ एनएसए के तहत गिरफ्तारी की गई है. साथ ही पंजाब पुलिस के अधिकारी ने कहा है की, किसी को भी पंजाब और देश में माहौल करने की इजाजत नहीं है और कोई भी ऐसी कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी.

न सिर्फ अमृतपाल सिंह बल्कि किरणदीप कौर को भी पुलिस ने रोक लिया था. किरणदीप कौर अमृतसर एयरपोर्ट से लंदन जा रही थी. उसी वक़्त पुलिस ने किरणदीप कौर को पहचान लिया और लंदन नहीं जाने दिया. बता दें की, किरणदीप एक ब्रिटिश नागरिक हैं.

 

ये भी पढ़ें: खालिस्तान समर्थक Amritpal Singh को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पत्नी भी पुलिस हिरासत में

Tags: अमृतपाल सिंह, किरणदीप कौर, पंजाब,