खालिस्तान समर्थक Amritpal Singh को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पत्नी भी पुलिस हिरासत में

By Sameeksha dixit On April 23rd, 2023
Amritpal Singh

Amritpal Singh: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पर पुलिस की काफी समय से नजर थी. पुलिस अमृतपाल सिंह को ढूंढ रही थी. अब खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह ने अब खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने भगोड़ा घोषित किया था.

वारिस पंजाब दे के मुखिया को पुलिस ने लिया अपनी गिरफ्त में, इस जेल में रखा जाएगा

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, वारिस पंजाब दे के मुखिया और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) ने सरेंडर कर दिया है. अमृतपाल सिंह को पुलिस काफी समय से तलाश रही थी. कई सारे सीसीटीवी फुटेज में अमृतपाल सिंह को देखा गया था. अमृतपाल सिंह को डिब्रूगढ़, असम में ले जाया जा सकता है.

बता दें की, इसके पहले पुलिस ने राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और नेपाल की सीमा से सटे इलाकों में तलाशी जारी रखी थी. लेकिन अमृतपाल सिंह पुलिस के हांथों नहीं आया था. अमृतपाल ने सरेंडर से पहले गुरुद्वारा में माथा टेका और उसके बाद पुलिस के सामने आया.

Amritpal Singh की पत्नी को एयरपोर्ट जाते वक्त पुलिस ने रोका, भारत से भागने की फिराक में थी

मिली जानकारी के मुताबिक, अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की पत्नी किरणदीप कौर को अमृतसर एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था. बता दें की, किरणदीप एक ब्रिटिश नागरिक हैं. किरणदीप कौर लंदन जाने की फिराक में थी. वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने इसी साल फरवरी में ब्रिटेन की एनआरआई किरणदीप कौर से शादी की थी.

अमृतपाल सिंह 23 फरवरी को चर्चा में आया था. अमृतपाल सिंह ने अजनाला थाना में बंद अपने साथी को छुड़ाने के लिए पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया. अमृतपाल को पकड़ने के लिए 18 मार्च को पुलिस ने जाल बिछाया था.

 

ये भी पढ़ें: Asad Ahmad वॉट्सऐप पर चला रहा था शेर-ए-अतीक ग्रुप, इतनी संख्या में जुड़े थे लोग, सभी पर पुलिस रख रही नज़र

Tags: अमृतपाल सिंह, किरणदीप कौर,