Amritpal Singh को इस तरह से पुलिस ने फसाया अपने जाल में, गिरफ्तार या सरेंडर इसको लेकर छिड़ी जंग

By Sameeksha dixit On April 26th, 2023
Amritpal Singh

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर असम जेल भेज दिया है. 36 दिन से अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को पुलिस ढूंढ रही थी. बताया जा रहा है की, अमृतपाल सिंह ने ग्रंथी से बातचीत की और उन्हें बताया कि वह सरेंडर करना चाहता है. अब काफी चीजों को लेकर संशय बना हुआ है.

Amritpal Singh को 6:45 पर किया गया था गिरफ्तार, इस गुरुद्वारा में था अमृतपाल

वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को आज गिरफ्तार कर लिया है. अमृतपाल सिंह को मोगा गुरुद्वारा से गिरफ्तार किया गया है. बता दें की, पुलिस का कहना है की, अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने से पहले यह सुनिश्चित किया गया कि गुरुद्वारा साहिब की मर्यादा का पूरा ध्यान रखना है.

बताया जा रहा है की, जैसे ही पुलिस को ये इनपुट मिला कि अमृतपाल गुरुद्वारे में है, पूरा सिस्टम अलर्ट हो गया था. पुलिस ने अमृतपाल को अरेस्ट किया उसके बाद उसे असम भेज दिया. इतना ही बल्कि, अभी कुछ दिन पहले अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर को भी अमृतसर में रोका गया था. वो लंदन जा रही थी.

इसलिए अमृतपाल सिंह को किया गया गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक, 23 फरवरी को अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) ने अपने एक साथी के लिए पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया था. जानकारों का कहना है की अमृतपाल सिंह को लगता था की वो धर्म के नाम पर लोगो को भड़का सकता है. लेकिन उसके कहने पर कोई भी सामने नहीं आया.

इसी के साथ अमृतपाल सिंह अपने आप को भिंडरावाले समझने लगा था. अमृतपाल सिंह भिंडरावाले को ही अपना रोल मॉडल मानता था. अमृतपाल ने जहां सरेंडर किया है, वह जनरैल सिंह भिंडरावाले का गांव है. कहते हैं इसलिए अमृतपाल ने वहां सरेंडर किया था.

 

ये भी पढ़ें: Amritpal Singh की गिरफ्तारी पर पंजाब पुलिस का बड़ा बयान आया सामने, कहा माहौल खराब नहीं होने देंगे

Tags: अमृतपाल सिंह, पंजाब, पंजाब पुलिस,