कौन है दुबई से आया Amritpal Singh? जिसके कहने पर फिर उठी खालिस्तान बनाने की मांग
![Amritpal Singh](https://satyodayamedia.com/wp-content/uploads/2023/04/1uirnlus_amritpal-singh-ani-1200_625x300_18_March_23-789x485.jpg)
Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को आज पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अमृतपाल पाल दूसरा भिंडरावाले बनना चाहता था. अमृतपाल सिंह को आज सुबह 6:45 पर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस काफी समय से अमृतपाल की तलाश कर रही थी.
Amritpal Singh खालिस्तान बनाने की कर था मांग, वारिस पंजाब दे का था प्रमुख
अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) भिंडरावाले को अपना रोल मॉडल मानता था. अमृतपाल ने 23 फरवरी को पंजाब में एक पुलिस स्टेशन को घेर लिया था. जिसके बाद से पुलिस अमृतपाल की तलाश कर रही थी. भिंडरावाले 1980 में खालिस्तान बनाने की मांग मांग उठाई थी. अमृतपाल सिंह अपने आप को सिखों का मसीहा समझने लगा था.
अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को पकड़ने के बाद पंजाब पुलिस ने ट्वीट के जरिए जानकारी साझा की थी. बता दें की, अमृतपाल 2012 में दुबई में रहने चला गया था. वहां वो ट्रांसपोर्ट का कारोबार किया करता था. अमृतपाल के रिश्तेदार दुबई में रहते थे.
ब्रिटेन में रहने वाली लड़की से की थी शादी, उस पर पुलिस से कसा शिकंजा
अधिकारिक मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, ब्रिटेन की नागरिक किरणदीप कौर से अमृतपाल (Amritpal Singh) ने 10 फरवरी को शादी की थी. हाल ही में किरणदीप कौर लंदन जा रही थी. अमृतसर एयरपोर्ट पर किरणदीप कौर को पुलिस ने रोक लिया था और लंदन नहीं जाने दिया था.
इसी के साथ बता दें की, किरणदीप का परिवार मूलत: जालंधर के कुलारां गांव का है. कुछ समय पहले परिवार इंग्लैंड में बस गया था. अमृतपाल सिंह वारिस पंजाब दे संचालित करता है. बता दें की, वारिस पंजाब दे एक्टर-एक्टिविस्ट दीप सिद्धू ने बनाया था. दीप सिद्धू की 15 फरवरी को मौत हो गई थी. जिसके बाद से अमृतपाल सिंह ही सब कुछ संभालता था.
ये भी पढ़ें: Atiq Ahmad के महाराष्ट्र में लगे पोस्टर, पोस्टर में अतीक और अशरफ को बताया गया शहीद
Tags: अमृतपाल सिंह, किरणदीप कौर, खालिस्तान, पंजाब,