मरकर फिर अचानक जिंदा हो गया ये इंसान, डॉक्टर को लगा बड़ा झटका कहा ये है चमत्कार

सैमी बेरको: हमारे आसपास ऐसी कई चीजे होती रहती हैं जिनके बारे में सुनकर हम चौंक जाते हैं. इस बार संयुक्त राज्य अमेरिका के साउथ सेंट्रल रीजन के टेक्सास से बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आई है. डॉक्टर ने दावा किया है की 16 साल का लड़का सैमी बेरको मरकर फिर से जिंदा हो गया और अब बिलकुल ठीक है.
सैमी बेरको की ये कहानी सुनकर हर कोई हुआ हैरान, जिम में आया था कार्डियक अरेस्ट
टेक्सास के डॉक्टर की टीम का कहना है की सैमी बेरको नाम का 16 साल का लड़का मरकर फिर से जिंदा हो गया. डॉक्टर को खुद विश्वास नहीं की आखिर ये हुआ कैसे. बता दें की, सैमी को इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया गया था. लेकिन दो घंटे बाद डॉक्टर को पता चला की सैमी अभी जिंदा है.
द इंडिपेंडेंट में प्रकाशित रिपोर्ट की माने तो, सैमी जिम में रॉक क्लाइंबिंग कर रहा था. रॉक क्लाइंबिंग करते वक़्त उसको कार्डियक अरेस्ट आ गया. जिसके बाद उसको जल्दी हॉस्पिटल ले जाया गया. बता दें की, अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा बिना रुके सीपीआर (CPR) दिया गया. लेकिन उसके बाद भी सैमी की मौत हो गई थी.
परिवार अंतिम विदाई देने की तैयारी कर रहा था, लेकिन लड़का हो गया जिंदा
रिपोर्ट की माने तो, लड़के की माँ और उसका परिवार अंतिम संस्कार की तैयारी करने जा रहा था. तभी उनके पति ने देखा कि सैमी हिलडुल रहा था. इसके बाद सैमी को जिंदा देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए थे. सैमी बेरको ने बताया की हर कोई मेरे पास आ रहा था और कह रहा था की उन्होंने पहले कभी भी ऐसा कुछ नहीं देखा.
सैमी की माँ ने कहा की उनको विश्वास नहीं हो रहा था की उनके बेटे की दिल की धड़कने चल रहीं हैं. बता दें की, आउटलेट की रिपोर्ट के मुताबिक लड़के का मस्तिष्क कम से कम पांच मिनट के लिए ऑक्सीजन से दूर रहा था.
ये भी पढ़ें: Atiq Ashraf Murder: डॉन अतीक अहमद और अशरफ की मौत पर देश में हड़कंप, कई बड़े नेता उठा रहे सवाल
Tags: टेक्सास, सैमी बेरको,