तालिबान को लगातार चोट पहुँचा रहा है आईएस, मुख्य कमांडर को मार कर दिया अब तक का सबसे बड़ा झटका

जब से तालिबान ने अफगानिस्तान की सरकार दोबारा बनाई है. उसके बाद से ही आईएस ने उन्हें कड़ी चुनौती पेश की है. वो लगातार देश की राजधानी काबुल में हमले पर हमले कर रहे हैं. जिससे तालिबान को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अब फिर से हक्कानी नेटवर्क के एक मुख्य कमांडर को मार कर आईएस ने तालिबान की कमर तोड़ दी है.
तालिबान की कमर तोड़ रहा है आईएस
अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनने के बाद से ही आईएस ने उन्हें चुनौती देना शुरू कर दिया था. जो अब दिन पर दिन और ज्यादा बढ़ता जा रहा है. आए दिन देश की राजधानी काबुल में हमले हो रहे हैं और लोग अपनी जान गवाँ रहे हैं. कल के दिन भी एक बड़ा हमला हुआ था. मंगलवार को तालिबान सरकार में पाकिस्तान की कठपुतली कहे जाने हक्कानी नेटवर्क को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल काबुल में हुए हमले में हक्कानी नेटवर्क का एक बेहद खास कमांडर की मौत हो गई. वहाँ के अधिकारियों ने बताया की काबुल में आईएस के हमले में जवाबी कार्रवाई में जो लोग मारे गए हैं. उसमें तालिबान के सैन्य कमांडरों में से एक हमदुल्ला मुखलिस भी शामिल थे. जो हक्कानी नेटवर्क का काबुल कमांडर भी था.
हमदुल्ला मुखलिस की वायरल हो गई थी तस्वीर
इस नेटवर्क का बेहद अहम हिस्सा और ब्रदी कोर के विशेष बलों का सीनियर अधिकारी हमदुल्ला मुखलिस को सूचना मिली की काबुल के दाउद खान अस्पताल में हमला होने वाला है. जिसके बाद वो अपने साथियों के साथ वहाँ पर निकल गए. जहाँ पर उनकी मौत हुई. तालिबान के अफगानिस्तान में वापसी करने की बड़ी वजह में एक हमदुल्ला मुखलिस भी था. तालिबानी अधिकारी ने बताया की उन्हें रोकने की कोशिश की गई लेकिन वो नहीं माना और चला गया. अशरफ गनी के दफ्तर में बैठे जिस तालिबानी की तस्वीर वायरल हुई थी वो कोई और नहीं बल्कि हमदुल्ला मुखलिस था. पिछले 80 दिनों में दर्जन भर से ज्यादा हमलें हुए हैं और 330 से ज्यादा मौत भी हो गई है.
Tags: