कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में जीत के तरफ बढ़ा एक और कदम, ब्रिटेन ने मोल्नुपिराविर दवा को दी इजाजत

विश्व पिछले 2 वर्ष से कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है. जिसमें समय-समय पर जीत मिलती रहती है. लेकिन अभी ये जंग खत्म नहीं हुई है. जिसके कारण सभी को इसका सामना करना पड़ रहा है. लेकिन अब कोरोना वायरस से खिलाफ चल रही जंग में मनुष्य जाति को एक और जीत मिलती नजर आ रही है. ब्रिटेन ने एक दवा को इजाजत दे दी है.
कोरोना वायरस से जंग में मिली एक और जीत
ब्रिटेन ने कोरोना वायरस के सफल उपचार में मददगार कही जाने वाली दुनिया की पहली एंटीवायरल गोली को एक शर्त के साथ उपयोग को मंजूरी दे दी है. अभी ब्रिटेन ऐसा करने वाला पहला देश है. जिसने इस गोली से इलाज उपयुक्त माना है. हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि यह गोली कब तक बाजार में मौजूद होगी. 18 वर्ष और इससे अधिक उम्र के लोग ही इस गोली का उपयोग कर सकतें हैं. इसके लिए स्थिती गंभीर होने की आंशका होनी चाहिए तभी इस दवा का सेवन करने की अनुमति होगी.
कई और देश दे सकते हैं इस दवा को इजाजत
इस दवा का नाम मोल्नुपिराविर है. कोविड के हल्के फुल्के संक्रमण वाले लोगो को ये गोली दिन में 2 बार लेनी पड़ेगी. ये दवा कोरोना के लक्षणो को कम कर देती है. जिससे स्वस्थ होने में तेजी से मदद मिलती है. इस गोली से महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए जरूरी 2 तरीकों औषधि और रोकथाम में मददगार होगी. जल्द ही यूरोप और अमेरिका भी इस दवा को इजाजत दे सकते हैं.
कई और देश भी इस दवा की समीझा कर रहे हैं. इसके लिए अमेरिका एक पैनल बलाने पर विचार कर रहा है. दवा निर्माता कंपनी मर्क ने इस गोली को विकसित किया है. आपको बता दें की अक्टूबर में ब्रिटिश अधिकारियों ने घोषणा की थी कि मोल्नुपिराविर की 480,000 खुराक हासिल की है. इन सर्दियों में इनसे हजारों लोगो का इलाज मिलेगा. इससे लोगो को घर में उपचार कराने में मदद मिलेगी.
Tags: कोरोना वायरस,