बॉलीवुड की ये 7 अभिनेत्रियां अदाकारी में हैं अव्वल लेकिन डॉयलॉग मारने में रही फिसड्डी, लेना पड़ा डबिंग का सहारा, चौंका देंगे नाम

By Satyodaya On September 26th, 2022
बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां अदाकारी में हैं अव्वल लेकिन डॉयलॉग मारने में रही फिसड्डी लेना पड़ा डबिंग का सहारा, चौंका देंगे नाम

जब तक बॉलीवुड फिल्मों में हीरो हीरोइन के डायलॉग सुनने को नहीं मिलते हैं तब तक लोगों को मजा नहीं आता है। बॉलीवुड की फिल्मों में बहुत सारे ऐसे पुराने डायलॉग है जिन्हें आज भी लोग बहुत पसंद करते हैं, लेकिन यह तभी मजा आता है। जब अभिनेता या अभिनेत्रियों (Actresses ) की भाषा पर अच्छी पकड़ होती है लेकिन आप यह बात जानकर बिल्कुल ही हैरान हो जाएंगे कि कुछ ऐसे भी अभिनेत्रियां बॉलीवुड में हैं जिनकी रियल आवाज गायब है जी हां आज आपको ऐसी ही अभिनेत्रियों (Actresses) के बारे में बताएंगे।

बिपाशा बसु

बॉलीवुड फिल्मों में इन Actresses की नहीं सुनने को मिली आवाज

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अजनबी फिल्म के अपना डेब्यू करने वाली बिपाशा बसु को तो सभी लोग जानते हैं इस फिल्म में भले ही उन के चेहरे और अदाकारी को देखा गया लेकिन उनकी आवाज नहीं है। असल में बिपाशा को शुरुआती दौर में हिंदी बोलने में बड़ी दिक्कत होती थी जिसकी वजह से अब्बास मस्तान ने उनके डायलॉग को डबिंग करवाया था।

दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड फिल्मों में इन Actresses की नहीं सुनने को मिली आवाज

पद्मावती बाजीराव मस्तानी गोलियों की लीला रासलीला जैसी फिल्मों में काम करने वाली दीपिका पादुकोण पहली फिल्म ओम शांति ओम थी जिसके कुछ हिस्सों को और अधिक दमदार बनाने के लिए मेकर्स ने डबिंग आर्टिस्ट से डब करवाया था।

प्रीति जिंटा

बॉलीवुड फिल्मों में इन Actresses की नहीं सुनने को मिली आवाज

1998 में रिलीज हुई फिल्म सोल्जर प्रीति जिंटा ने बॉलीवुड में कदम रखा. उनकी स्माइल और गालों में पडने वाला डिंपल लोगों को बहुत पसंद है,लेकिन यह बात सभी लोग जानते हैं कि प्रीति की ओरिजिनल आवाज में नहीं थी उनकी आवाज को भी डब किया गया था।

जैकलिन फर्नांडीस

बॉलीवुड फिल्मों में इन Actresses की नहीं सुनने को मिली आवाज

श्रीलंका की ब्यूटी क्वीन जैकलिन फर्नांडीस ने अपने कदम बॉलीवुड में जब रखे थे तब उनकी हिंदी बिल्कुल भी अच्छी नहीं थी इस वजह से उनकी आवाज डबिंग आर्टिस्ट से डब करवाई थी।

कैटरीना कैफ

बॉलीवुड फिल्मों में इन Actresses की नहीं सुनने को मिली आवाज

कैटरीना कैफ की जुबान तो आज भी लड़खड़ा जाती है और वह कम ही हिंदी बोल पाती हैं अपनी हिंदी में उन्होंने बहुत सुधार किया लेकिन फिर भी वह परफेक्ट नहीं हो पाई है, मैंने प्यार क्यों किया, राज सरकार, हमको दीवाना कर गए । जैसी फिल्मों में उनकी आवाज को डबिंग आर्टिस्ट से डब करवाया गया।

रानी मुखर्जी

बॉलीवुड फिल्मों में इन Actresses की नहीं सुनने को मिली आवाज

रानी मुखर्जी की आवाज को भी शुरुआत में डब करवाना पड़ा था। उनकी फिल्म गुलाम में रानी की आवाज आपको सुनने को नहीं मिलेगी।

श्रीदेवी

बॉलीवुड फिल्मों में इन Actresses की नहीं सुनने को मिली आवाज

श्रीदेवी की फिल्म 1989 में चांदनी आई थी जिसमें पहली बार उन्होंने अपने डायलॉग खुद बोले थे,इससे पहले उनकी जो भी फिल्में आई उसमें श्रीदेवी ने अपनी आवाज नहीं दी थी।

 

Tags: कैटरीना कैफ, जैकलिन फर्नांडीस, दीपिका पादुकोण, प्रीति जिंटा, बिपाशा बसु,