‘Lagaan’ फिल्म के इन 11 कलाकारों का बदल गया है पूरा लुक, आज के समय में देखकर नहीं पाएंगे पहचान

पर्दे पर कई सुपरहिट फिल्में ऐसी निकली है जिन्हें आज भी देखना लोग पसंद करते हैं इन्हीं में से एक फिल्म लगान है इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था इस फिल्म के हर अभिनेता ने बेहद अच्छे से अपना रोल अदा किया था लगान (Lagaan) फिल्म को रिलीज हुए 20 साल पूरे हो चुके हैं और अब इस फिल्म के कलाकार काफी बदल चुके हैं कुछ कलाकार तो अब इस दुनिया मे है भी नहीं इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। आइए देखते हैं कुछ अभिनेताओं की तस्वीरें..
ग्रेसी सिंह(गौरी)
ग्रेसी सिंह ने इस फिल्म में गौरी का किरदार निभाया था अब काफी बदल चुकी हैं उनका लुक देखकर लोग इन्हें पहचान नहीं पाएंगे। इन्होंने कई फिल्मों और सीरियल में काम किया इन्होंने सबसे ज्यादा सुर्खियां ‘संतोषी मां’ सीरियल में बटोरी हैं।
आमिर खान (भुवन)
लगान फिल्म में आमिर खान ने भुवन का किरदार निभाया था इस फिल्म में आमिर खान लीड रोल में नजर आए थे। आपको बता दें आमिर खान पहले से काफी बदल चुके हैं इस तस्वीर में साफ देखा जा चुका है उनकी बॉडी भी काफी हो चुकी है।
रघुवीर यादव(भूरा)
इस फिल्म में रघुवीर यादव ने भूरा का किरदार निभाया था रघुवीर यादव हमेशा अपनी कॉमेडी को लेकर जाने जाते हैं इस फिल्म से इन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी।
यशपाल शर्मा (लाखा)
इस फिल्म में यसपाल शर्मा ने लाखा का किरदार निभाया था। इसके अलावा इन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म राउडी राठौर में भी पुलिस का किरदार निभाया था।
अखिलेंद्र मिश्रा(अर्जन)
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा अर्जन के किरदार में नजर आए थे इस फिल्म में उन्होंने गुस्से वाले आदमी का किरदार निभाया था। अखिलेंद्र अब काफी बदल चुके हैं
राज जुत्शी (इस्माइल)
इस फिल्म में राज जुत्शी ने विलेन का किरदार निभाया था इसमें वहां इस्माइल के किरदार में नजर आए थे। आपको बता दें यह कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
राजेश विवेक (पागल गूरन)
राजेश विवेक ने इस फिल्म में पागल गुरन किरदार निभाया था। इस फिल्म से इन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी। हालांकि अब इस दुनिया में राजेश विवेक नहीं रहे हैं इनकी मृत्यु जनवरी 2016 में हार्ट अटैक से हो गई थी।
आदित्य लखिया (कचरा)
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आदित्य लखिया फिल्म में कचरा का किरदार निभाया था। इसके अलावा इन्होंने हमराज, कुछ मीठा हो जाए कई फिल्मों में अपना अभिनय दिखाया है।
प्रदीप रावत (देवा)
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता प्रदीप रावत ने इस फिल्म में देवा का किरदार निभाया था इस फिल्म में इन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी। यह अब पहले से काफी बदल चुके हैं।
पाॅल ब्लैकथॉर्न(कैप्टन एंड्रयू रसैल)
लगान फिल्म में हॉलीवुड के अभिनेता ब्लैकथॉर्न ने कैप्टन एंड्रयू रसेल का किरदार निभाया था इस फिल्म में उन्होंने अंग्रेजों की टीम की तरफ से कप्तानी की थी।
अमीन गाजी (टीपू)
अमीन का जी ने इस फिल्म में टीपू नाम के बच्चे का किरदार निभाया था इसके बाद से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी। इन्होंने कई टीवी सीरियल शो में भी काम किया हैं पहले से अब यह काफी बदल चुके हैं।
इसे भी पढ़ें-क्रिकेट के बाद अब बिजनेस में भी धमाल मचा रहे महेंद्र सिंह धोनी, रोज़ाना बेच रहे 500 लीटर दूध, इतनी हो रही कमाई