फिल्म The Kerala Story के लिए मेकर्स ने फूंके करोड़ों रूपए, जानें स्टारकास्ट की कितनी है फीस

By Deepansha kasaudhan On May 8th, 2023
The Kerala Story

सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) इन दिनों सुर्खियों में है। आपको बता दें कि, फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) के कंटेंट को लेकर काफी ज्यादा बवाल हो रहा है। कई लोगों ने फिल्म को बैन करने की भी मांग की है। सिर्फ बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग ही नहीं बल्कि कई राजनेता भी ऐसे लिस्ट में शामिल है। जिन्होंने फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) को बैन करने की मांग की है।

The Kerala Story के अलावा ये फिल्म जा रही जिहाद की पर्ते खोलने, ‘8 हजार मंदिर तोड़े, 40 लाख हिंदुओं को मुस्लिम बनाया’ जाने कौन सी है ये फिल्म

The Kerala Story स्टारकास्ट की फीस

हालांकि आपको बता दें कि फिल्म द केरल स्टोरी का निर्माण करीब 40 करोड़ के बजट में किया गया है। इसके मेकर्स ने कलाकारों को काफी अच्छी रकम भी दी है। आज हम आपको अपने इस लेख में फिल्म द केरल स्टोरी की स्टार कास्ट की फीस के बारे में बताने जा रहे हैं। फिल्म द केरल स्टोरी की लीड अभिनेत्री अदा शर्मा ने फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपए बतौर फीस ली है।

जबकि योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि ने फिल्म के लिए 30-30 लाख बतौर फीस लिया है। इसके अलावा विजय कृष्णन ने 25 लाख और प्रनब ने 20 लाख रुपए लिए हैं। अगर हम बात करें फिल्म द केरल स्टोरी की तो इसकी कहानी 32000 महिलाओं का ब्रेनवाश पर आईएसआईएस में शामिल होने की कहानी को दिखाया गया है।

Tags: अदा शर्मा, द केरल स्टोरी, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी,