सच्ची है The Kerala Story की कहानी, मेकर्स ने 26 पीड़िताओं के साथ किया दावा, पीड़िता अब आईं सामने

By Deepansha kasaudhan On May 19th, 2023
The Kerala Story

सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) इन दिनों खूब चर्चा में है। आपको बता दें कि फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) को सिनेमाघरों मेरे कुछ दिनों पहले रिलीज किया गया था। इसे लोगों की तरफ से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म सिनेमाघरों में अच्छी खासी कमाई करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर रही। आपको बता दें कि फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) का जब ट्रेलर रिलीज किया गया था तो कई जगह पर बैन करने की मांग भी उठ रही थी। कई लोगों ने फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) पर जमकर विरोध किया था। कई लोगों का कहना है कि, द केरल स्टोरी पॉलीटिकल एजेंडा है, जबकि मेकर्स फिल्म को लगातार सत्यता का प्रमाण दे रहे हैं।

The Kerala Story ने पहले हफ्ते में कमाए इतने करोड़, जल्द तोड़ेगी बॉक्स आफिस के सारे बड़े-बड़े रिकॉर्ड

सच्ची है The Kerala Story की कहानी

द केरल स्टोरी की पूरी कास्ट समेत डायरेक्टर सुदीप्तो सेन और प्रड्यूसर विपुल शाह ने बुधवार की दोपहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। बता दें कि टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले बड़ा खुला कहा था कि वह बड़ा खुलासा करने जा रहे हैं। फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर खुलासे की बात मीडिया क्वा अटेंशन अपनी ओर खींचती, हालांकि हुआ भी यही। प्रेस कॉन्फ्रेंस में तमाम जर्नलिस्ट पहुंचे थे और इस दौरान मेकर्स ने बड़ा खुलासा किया।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन बांद्रा वेस्ट स्थित रंगशारदा भवन में किया गया था। जिसमें करीब 32 कुर्सियां लगाई गई थी जिसे देखकर वहां मौजूद मीडिया भी हैरान थी। इस बात की जानकारी किसी को नहीं थी कि आखिर स्टेज पर इतने नंबर्स में कुर्सियां क्यों लगाई गई थी। हालांकि इवेंट शुरू होते ही प्रोड्यूसर, डायरेक्टर व स्टारकास्ट लेकर केरल राज्य से 26 पीड़ितों को बुलाया गया। यह वह पीड़ित महिलाएं जो कन्वर्जन का शिकार रही है।

इन महिलाओं में कॉमन बात यह थी कि ये एक संस्था से ताल्लुक रखती है। यह गैर सरकारी संस्था है जहां धर्म से परिवर्तित हुई महिलाएं वापस आकर अपने मूल धर्म में जाती है। इन महिलाओं में से कई ने अपनी आपबीती शेयर की और कई बड़े खुलासे किए। इन महिलाओं में ज्यादातर ने अपने चेहरे छुपा रखे थे। अगर हम बात करें फिल्म द केरल स्टोरी की तो इसका निर्देशन सुदिप्तो सेन ने किया है फिल्म में अदा शर्मा लीड रोल में नजर आई हैं।

Tags: अदा शर्मा, द केरल स्टोरी, सुदिप्तो सेन,