THE KASHMIR FILES ने वीकेंड पर की ताबड़तोड़ कमाई, 3 दिन का कलेक्शन जानकर आपके उड़ जायेंगे होश

By SM MEDIA On March 14th, 2022
THE KASHMIR FILES

बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री(Vivek Agnihotri) की फिल्म द कश्मीर फाइल्स(the Kashmir files) बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के बाद ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं. THE KASHMIR FILES ने वीकेंड(weekend)पर 14 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. हालांकि इस फिल्म के रिलीज होने से पहले काफी विवाद हुए थे. बता दें निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म में कश्मीरी पंडितों के पलायल और उनके साथ हुई बरबर्ता को बड़े ही शानदार तरीके से दिखाया है. द कश्मीर फाइल्स में दर्शन कुमार(darshan kumar), पल्लवी जोशी(Pallavi files), मिथुन चक्रवर्ती(Mithun Chakraborty) व अनुपम खेर(Anupam Kher) लीड रोल में दिखाई दिए हैं.

THE KASHMIR FILES ने वीकेंड पर की ताबड़तोड़ कमाई

द कश्मीर फाइल्स में कश्मीरी पंडितों(Kashmiri pandit) दर्द को दिखाया गया है. इस फिल्म के विवादों में होने के बाद लोगों के बीच इस फिल्म को देखने की उत्सुकता कम नहीं हुई है. वहीं बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, फिल्म ने वीकेंड पर अब तक 26 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की है. यह एक ऐसी फिल्म के लिए चौंका देने वाला आंकड़ा है जिसका कोई बड़ा नाम या बड़ा मार्केटिंग बजट नहीं है. ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने साउथ इण्डिया समेत कई भारतीय राज्यों में कारोबार(buinsness) की रफ्तार तेज हो गई है. वहीं हैदराबाद जैसी जगह में इस शो के हाउसफुल(housefull) हैं.

ये भी पढ़ें:MARCH में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही हैं इस साल की सबसे बड़ी फ़िल्में, साउथ सिनेमा का होगा बोलबाला

इस फिल्म पर सबसे ज्यादा रिएक्शन उत्तर भारत से आ रहा है. दिल्ली व यूपी में मुंबई जितना कारोबार हो रहा है, ये कहना गलत नहीं होगा कि रविवार को फिल्म की रफ्तार काफी तेज थी. वहीं अगर आंकड़ों की माने तो ये फिल्म दिवाली पर आई अक्षय कुमार की सूर्यवंशी के बाद दिल्ली, यूपी और पूर्वी पंजाब में नंबर दूसरे स्थान पर है.

View this post on Instagram

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

इन फिल्मों को छोड़ा पीछे

THE KASHMIR FILES ने वीकेंड के बाद इसकी कमाई सोमवार को थोड़ी धीरे हो गई. इस फिल्म ने  उत्सुकता पैदा कर दी है और यहां तक ​​कि विदेशों में भी लोग फिल्म देख रहे हैं. आमतौर पर फिल्मों में सोमवार से गिरावट देखने को मिली है. वहीं गंगूबाई काठियावाड़ी, भीमला नायक और वलिमै जैसी फिल्में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. हालांकि राधेश्याम (radhey shyam) बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है.

Tags: अनुपम खेर, द कश्मीर फाइल्स, मिथुन चक्रवर्ती,